Women’s T20 WC: महिला t20 वर्ल्ड कप की टूर्नामेंट संपन्न हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर छठी बार महिला t20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं भारत की बात की जाए तो भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 5 रनों से हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया था।
लेकिन सेमीफाइल में हारकर भी टीम इंडिया को t20 वर्ल्ड कप में एंट्री मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के जीतने के बाद अंका तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चलिए तो जानते हैं इस पूरे समीकरण के बारे में….
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
बता दे कि महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 में भले ही सेमीफाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम की हार हो गई हो लेकिन बावजूद इसके भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा फायदा मिला है। दरअसल अपने ग्रुप में भारतीय टीम टॉप 3 में शामिल रही थी। बता दें कि ग्रुप बी में रहते हुए भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पहले क्रमांक पर आ गई थी।
जिसके चलते अब साल 2024 में होने वाले महिला t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है। बता दें कि यह एक तरह का नियम होता है जिसके तहत वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रह चुके टॉप 6 टीमों को अगले सीजन वाले t20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। इसलिए ग्रुप बी से ना सिर्फ भारत को बल्कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को भी फायदा हुआ है।
ग्रुप ए से इन टीमों को हुआ फायदा
वहीं अगर इस टूर्नामेंट के ग्रुप एक ही बात की जाए तो इसमें से ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम को फायदा मिला है जिन्हें t20 वर्ल्ड कप 2024 में डायरेक्ट एंट्री मिली है। बता दें कि ग्रुप ए और ग्रुप भी इन दोनों भी ग्रुप के टॉप 3 टीमें मिलाकर कुल 6 टीमों को महिला t20 वर्ल्ड कप 2024 में डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है।
वहीं अगर इस साल हुई टूर्नामेंट की बात की जाए तो भारतीय टीम का शुरुआती परफारमेंस काफी बेहतरीन साबित हुआ। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुल 5 मैच खेले जिसमें से ग्रुप मुकाबले में 4 में से 3 में जीत मिली। लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रनों से भारतीय टीम हार गई। बता दें कि पिछले सीजन में भी भारतीय टीम फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया की टीम से ही हारी थी।
इसे भी पढ़े:- जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के मैच