Sourav Ganguly: सौरव गांगुली का नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में आता है। क्रिकेट के मैदान पर अपने बल्ले से दम दिखा चुके गांगुली की कहानी अब जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। क्रिकेट के मैदान में दादा के नाम से मशहूर गांगुली की दादागिरी से तो सब वाकिफ हैं। अब उनकी बायोपिक बनाने की पूरी तैयारी है। बड़े पर्दे पर जो बॉलीवुड एक्टर ऑन-स्कीन गांगुली बनेगा, उसका नाम सामने आ चुका है। जिसके बारे में खुद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुलासा किया है।
Sourav Ganguly की बायोपिक में नजर आएगा ये एक्टर
Bardhaman, West Bengal: On his proposed upcoming biopic, former Cricketer and ex-BCCI chief Sourav Ganguly says, “From what I’ve heard, Rajkummar Rao will play the role (the titular role)…but there are issues of dates…so it will take more than a year to hit the screens.”… pic.twitter.com/7YSKEc4wLQ
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। अब आखिरकार खुद दादा ने अपनी बायोपिक पर मुहर लगा दी है और यह भी खुलासा किया है कि आखिर कौन सा हीरो बायोपिक में उनका किरदार निभाएगा। बता दें ये किरदार राजकुमार राव निभाने वाले हैं। सौरव गांगुली ने अपनी बायोपिक के बारे में बताते हुए कहा, “मैंने जो सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव यह भूमिका निभाएंगे…लेकिन तारीखों का मुद्दा है इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से अधिक का समय लग सकता है।” फिल्म के लंबे खींचने की वजह से उनके फैंस में थोड़ी निराशा जरूर आ सकती है।
बायोपिक के लिए इन एक्टर्स से किया गया था क़ॉन्टेक्ट
Ayushmann Khurrana-Ranbir Kapoor
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक के लिए राजकुमार राव से पहले बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर से बातचीत की गई थी। कहा जाता है कि सबसे पहले आयुष्मान खुराना से संपर्क किया गया था। उन्होंने फिल्म भी साइन कर ली थी, लेकिन फिर किसी वजह से वह फिल्म से बाहर हो गए। इसके बाद रणबीर कपूर का नाम इससे जुड़ने लगा और अब राजकुमार राव का नाम सामने आया है। बता दें कि एक्टर का नाम पहले से ही इस परियोजना के साथ जुड़ा था और अब खुद सौरव गांगुली ने इस पर मुहर लगा दी है।
Sourav Ganguly को कहा जाता है क्रिकेट का महाराज
Sourav Ganguly
जैसे सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है उसी तरह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को क्रिकेट का महाराज कहा जाता है। दादा के नाम से फेमस गांगुली ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल करियर के सभी फॉर्मेट्स में 18,575 रन बनाए हैं। गांगुली ने साल 2008 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। इसके बाद वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेजिडेंट बने और इसके बाद वह बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया के प्रेजिडेंट बने। वह बीसीसीआई के प्रेसीडेंट और अब तक के सबसे सफल कप्तान रह चुके हैं।