Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब बस कुछ ही समय बाकी है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 6 टीमों की तरफ से स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। जबकि भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है। इन सब के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारियों के लिए के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम ने बड़ा कदम उठाया है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला..
Champions Trophy 2025 से पहले वर्ल्ड चैंपियन ने उठाया बड़ा कदम
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम यानी कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका का दौरा करना है। जहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज और एक वनडे मैच खेलना था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ऑस्ट्रेलिया के शेड्यूल में एक वनडे मैच और जोड़ा गया है। खबरों के अनुसार ये फैसला चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को ध्यान में रखकर लेकर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: अपने खिलाफ फेक न्यूज पर भड़के जसप्रीत बुमराह, एक्स पर लगाई पत्रकारों को लताड़
Champions Trophy की वजह से लिया फैसला
आपको बता दें, पहले दोनों देशो के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच 1 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की बेहतर तैयारियों के लिए एक और वनडे मैच खेलने का फैसला किया है। जो कि 14 फरवरी को खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 2 वनडे मैचों की सीरीज के लिए कंगारू टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली टीम के साथ ही उतरेगी।
Champions Trophy में इस टीम से होगा पहला मुकाबला
आपको बता दें, कंगारू टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को खेलना है। इसके बाद दूसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 फरवरी को और तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस को सौंपी गई है।