Rohit-Dravid Dropped The Man Who Scored A Century Against Australia

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर भारतीय टीम के पूरे स्क्वाड का ऐलान 5 सितंबर 2023 को कर दिया गया है। यह टीम एशिया कप की टीम से काफी ज्यादा अलग नहीं है। केवल प्रसिद्ध कृष्ण और तिलक वर्मा को ड्रॉप किया गया है। तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। इसके अलावा इतने बड़े टूर्नामेंट में उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या को दी गई है। लेकिन बीते दो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने वाले एक मैच विनर खिलाड़ी को इस स्क्वाड से पूरी तरीके से गायब कर दिया गया।

इस खिलाड़ी को किया बाहर

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

आपको पता तो चलें कि इस समय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ एक अलग स्ट्रेटजी के साथ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की प्लानिंग में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच उनसे एक चूक हो चुकी है। उन्होंने टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वर्ल्ड कप की टीम में मौका नहीं दिया है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का पिछला रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वह हर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे अव्वल ही साबित हुए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें ना खिलाना एक सोचने वाला निर्णय लगता है।

अवगत करवा दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में भिड़ी थी। तब शिखर धवन ही वह खिलाड़ी थे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी थी। बतौर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने उस मैच में 109 गेंद का सामना करते हुए। 117 रन कुटे इस दौरान उन्होंने 16 चौक भी जड़े थे। उनकी इतनी बेहतरीन फॉर्म के बावजूद भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बीसीसीआई की ओर से उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जिसको लेकर फैंस भी काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं और सवाल भी पूछ रहे हैं।

शिखर धवन के रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

गौरतलाप है कि शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए करीब एक दशक तक क्रिकेट खेला है और इस दौरान सभी आईसीसी फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड सबसे कमाल का रहा है। वर्ल्ड कप 2015, वर्ल्ड कप 2019, एशिया कप 2018 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उनको चुने जाने की संभावना काफी ज्यादा जताई जा रही थी। लेकिन उन्हें इस टीम में मौका नहीं दिया गया है और शुभमन गिल को वह चांस मिला है।

वहीं शिखर धवन के क्रिकेट करियर की बात करें तो 34 टेस्ट मैचों में उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 2315 रन बनाए हैं। वहीं उनका रिकॉर्ड वनडे में सबसे शानदार रह रहा है, उन्होंने 167 एकदिवसीय मैचों की 164 पारियों में 6793 रन कुटे हैं। इस दौरान उनके नाम 17 शतक भी रहे हैं। साथ ही उन्होंने 39 अर्धशतकीय पारी भी खेली है। हालांकि 68 टी20 मैच में उनके नाम केवल 1759 रन ही हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट के रिकॉर्ड को मध्य नजर रखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘और कितने अंबाती का करियर खाओगे..’ वर्ल्ड कप 2023 में संजू सैमसन को नहीं मिला मौका तो गुस्साए फैंस, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास  

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-संजू समेत 4 दिग्गज बाहर, चहल-तिलक की चमकी किस्मत

"