World Cup 2023 : आईसीसी ने अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइज़ मनी का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने विजेता के लिए मोटी रकम देने का ऐलान किया है साथ ही उप विजेता और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों को भी अच्छी-खासी रकम मिलने वाली है। इसके अतिरिक्त ग्रुप स्टेज के दौरान मैच जितने वाली टीमों को भी इनाम राशि दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड कप 2023 में खेलेने वाली हर टीम पर पैसों की बारिश करने वाली है,जिसके बारें में हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे।
World Cup 2023 विजेता पर होगी नोटों की बारिश
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में किया जाएगा,इसके लिए हाल ही में आईसीसी ने प्राइज़ मनी का भी एलान कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा कुल 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर की प्राइस मनी देने की घोषणा की है,जिसमे से 4 मिलियन अमेरिकन डॉलर वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम को दी जाएगी, यह राशि भारतीय रुपयों में 33 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। वही फाइनल मुकाबलें में हारने वाली टीम को 2 मिलयन अमेरिकन डॉलर दिए जाएंगे,जो भारतीय रुपयों में 16 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि होगी।
World Cup 2023 में हारने वाली टीमें भी होंगी मालामाल
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में जहां विजेता और उपविजेता को आईसीसी (ICC) द्वारा भारी रकम दिए जाने की घोषणा की गई है। उसके साथ सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों को भी 8 लाख अमेरिकन डॉलर दिया जाएगा,यह राशि भारतीय रुपयों में 6 करोड़ से अधिक की राशि होगी। वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी 1 लाख अमेरिकन डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी,जो भारतीय रुपयों में 83 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज के दौरान एक मैच जितने पर टीमों को 40 हजार अमेरिकन डॉलर दिए जाएंगे। इस तरह से आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले ही सभी टीमों को मालामाल करने की घोषणा कर दी है। भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) को सबसे बाद डावेयर माना जा रहा है।