Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम (Team India) बेहद स्ट्रांग नजर आ रही है। टीम इंडिया के लिए यह इवेंट सिर्फ एक बड़ा टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह टी20 वर्ल्ड कप कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी साबित हो सकता है। इसके बाद उन्हें शायद ही कभी दोबारा नीली जर्सी पहनने का मौका मिले……
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद Team India से ड्रॉप हो सकते है ये सीनियर खिलाड़ी

1. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टी20 टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव का है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस दौरान बतौर बल्लेबाज वे लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। सूर्या अब 35 वर्ष के हो गए है, ऐसे में मैनेजमेंट उनकी जगह किसी अन्य युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में अगर सूर्या की फॉर्म में सुधार नहीं आता है तो, टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जूनियर से सीनियर तक महिला क्रिकेटरों की पर डे सैलरी डबल से ज्यादा, जानें अब कितने मिलेंगे पैसे ?
2. अक्षर पटेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का है। अक्षर पटेल इस समय भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान है, वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मे सक्रिय हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण अम्बे समय तक उनके लिए ऐसा करना संभव नहीं होगा। वह टीम इंडिया के लिए टी20 से ज्यादा टेस्ट और वनडे में ज्यादा महत्वपूर्ण है। ऐसे में टेस्ट और वनडे में फोकस करने के लिए मैनेजमेंट उन्हें टी20 से ड्रॉप कर सकता है।
3. जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है, बुमराह भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज है। हालांकि वे हमेशा ही चोट की समस्या से जूझते रहते है। ऐसे में वह टेस्ट और वनडे में फोकस करने के लिए टी20 फॉर्मेट से दूरी बना सकते है। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 बुमराह के लिए आखिरी हो सकता है। इसके बाद वह पूरी तरह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सक्रिय रहेंगे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मैच फ्री में कब और कहां देखें? जानें सारी डिटेल्स
