ODI World Cup 2027: घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) की तैयारियों का बिगुल बजा दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए। इस बीच उन्होंने हर्षित राणा को लेकर एक बयान दिया है, जिसके बाद फैंस के मन में अब यही सवाल है कि क्या हर्षित राणा का वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना लगभग तय माना जा रहा है?
हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से तेज गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हर्षित राणा की जमकर तारीफ की। गंभीर ने कहा कि टीम ऐसे खिलाड़ियों को डेवलप करना चाहती है जो नंबर 8 पर बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकें और टीम को बेहतर बैलेंस दें। उन्होंने कहा कि 2027 (ODI World Cup 2027) वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा बेहद अहम होगा, जहां हमें तीन मजबूत तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी।
अगर हर्षित राणा एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में लगातार विकसित होते है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है। आगे उन्होंने कहा कि बुमराह की वापसी और इस सीरीज में अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के प्रदर्शन ने पेस अटैक को मजबूती दी है। भले ही इन खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने हर बार शानदार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : क्रिकेट से संन्यास लेंगे ये 3 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं आएंगे खेलते नजर
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का इंटरनेशनल करियर अभी बेहद छोटा है, लेकिन उन्होंने सीमित मौकों में अपना प्रभाव दिखाया है। राणा ने अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20.5 की औसत और 128.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि उन्हें केवल 4 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला है। गेंदबाजी में भी उन्होंने ने 25.55 की औसत से 20 विकेट झटके हैं, जो शानदार आंकड़ा माना जाता है।
उनकी इकॉनमी रेट फिलहाल 6.01 है, जिस पर उन्हें और मेहनत करने की जरूरत होगी। बल्लेबाजी में सुधार भी उन्हें ऑलराउंडर की भूमिका मजबूत करने में मदद करेगा। वर्ल्ड कप 2027 (ODI World Cup 2027) के आगाज में अभी लगभग 18 महीने का समय बाकी है, इसलिए इस अभी किसी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं मानी जा सकती। साथ ही तेज गेंदबाज होने के कारण इंजरी का जोखिम भी हमेशा बना रहता है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ही नहीं ये 3 खिलाड़ी हैं डाइट के पक्के, सालों से नहीं खाया है जंक फूड
