World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला बीते दिन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था, हालांकि कोहरे के कारण यह मुकाबला बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया। इन सब के बीच आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें टीम की कमान एक युवा खिलाड़ी के हाथों सौंपी गई है।
World Cup के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान

दरअसल, क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने आईसीसी अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित किया जाएगा। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बार युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताते हुए एक संतुलित और मजबूत टीम चुनी है, जिससे टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सरोजनी नगर के कपड़ों से भी सस्ते में बिके ये 4 खिलाड़ी, बड़े नाम होने के बावजूद फ्रेंचाइजियों ने नहीं डाली घास
युवा खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
आपको बता दें, वेस्ट इंडीज अंडर-19 टीम की कमान युवा खिलाड़ी जोशुआ डोर्न को सौंपी गई है। डोर्न ने हाल के समय में अपने शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता से चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। बल्लेबाजी में निरंतरता और मैदान पर शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले डोर्न से उम्मीद की जा रही है कि वह आगामी वर्ल्ड कप (World Cup) में टीम को सही दिशा में ले जाएंगे। वहीं, जोनाथन वैन लांगे को उपकप्तान बनाया गया है, जो कप्तान के साथ मिलकर टीम की रणनीति को मजबूती देंगे।
चर्चा का केंद्र बने ये खिलाड़ी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अंडर -19 वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें सबसे ज्यादा चर्चा ज्वेल एंड्रयू को लेकर हो रही है। ज्वेल एंड्रयू एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू और युवा स्तर पर अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज विकेटकीपिंग टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है। चयनकर्ताओं को उनसे टूर्नामेंट में अहम योगदान की उम्मीद है।
World Cup के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम
जोशुआ डोर्न (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, शमर एपल, शाक्वान बेले, जैकरी कार्टर, तानेज फ्रांसिस, आरजाई गिटेंस, विटेल लॉज, मिका मैकेंजी, मैथ्यू मिलर, इज़राइल मॉर्टन, जेकीम पोलार्ड, एडन राचा, कुणाल तिलोकानी, जोनाथन वैन लांगे (उप-कप्तान)।
The friends and families of the West Indies Rising Stars are proud to announce our 15-man squad for the ICC Men's U19 Cricket World Cup in January!🏏🏆
Read More⬇️https://t.co/S9zEMiI8HO #WIU19 | #U19World Cup
— Windies Cricket (@windiescricket) December 17, 2025
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के बाद CSK की कमान संजू सैमसन के हाथ? हेड कोच ने खुद कंफर्म किया
