10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼
10 साल बाद WPL से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼

10 साल बाद WPL से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼

WPL 2023: महिला आई पी एल 2023 की शुरुआत आने वाले 4 मार्च से होने वाली है। साल 2023 से पहली बार शुरू हो रहे इस महिला प्रीमियर लीग से कई सारी महिला खिलाड़ियों को अपना करियर संवारने की उम्मीद है पूर्णविराम उन्हीं में से एक ऐसी भी खिलाड़ी है जो 10 साल पहले ही क्रिकेट की दुनिया से बाहर हो चुकी है और अब उन्हें WPL में खेलने का मौका मिला है।

10 साल पहले क्रिकेट से हो चुकी थी बाहर

10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼
10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼

 

दोस्तों हम जिस महिला खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम है दीप्ति स्नेहा। बता दे कि साल 2013 में दीप्ति स्नेहा को आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर देखा गया था। उनका क्रिकेट करियर बहुत ही ज्यादा छोटा रहा। अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान उन्होंने केवल एक वनडे मैच और केवल दो इंटरनेशनल t20 मैच में अपना योगदान दिया और टीम से बाहर हो गई।

WPL में मिला मौका

10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस

इसी बीच अब डीपी स्नेहा (Deepti Sneha) के करियर को एक नया आयाम देने के लिए उन्हें वुमंस प्रीमियर लीग में मौका मिला है। बता दें कि वुमंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के लिए दीप्ति स्नेहा को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे में ₹30 लाख देकर शामिल किया है। निश्चित तौर पर दीप्ति स्नेहा इस स्वर्णिम संधि का पूरी तरह से लाभ उठाने की कोशिश करेंगे और इसी के माध्यम से भारतीय टीम में वापसी की उनकी उम्मीदें मजबूत होगी।

2 साल की बेटी की मां है दीप्ति

10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼
10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस∼

बता दे कि क्रिकेट से दूर होने के बाद दीप्ति स्नेहा ने शादी कर ली थी। शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई जो फिलहाल 2 साल की है। दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद दीप्ति के लिए अपने घर से दूर आकर और अपनी 2 साल की बच्ची से दूर रहकर प्रेक्टिस करने काफी मुश्किल था। लेकिन उनके पति ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया और घर पर रहकर वह उनकी बेटी की देखभाल भी कर रहे हैं।

दीप्ति ने जाहिर की अपनी खुशी

10 साल बाद Wpl से वापसी करेंगी ये महिला खिलाड़ी, 2 साल की बच्ची को घर रोता छोड़कर कर रही प्रैक्टिस

इस स्वर्णिम संधि को पाने के बाद दीप्ति ने कहा की,

“मैं जब मेरी बेटी को छोड़कर आ रही थी तो वह काफी ज्यादा रो रही थी। मेरे मन में एक असमंजस पैदा हुई कि क्या सचमुच मुझे जाना चाहिए या नहीं। लेकिन फिर मैंने सोचा कि यहां तक पहुंचे हैं तो आगे भी चलना ही चाहिए। क्योंकि कैरियर भी बहुत महत्वपूर्ण है। फिर मेरे पति ने मुझे कहा कि तुम निश्चिंत होकर जाओ मैं सब कुछ संभाल लूंगा। मुझे इस बात का विश्वास है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी तो मेरी वापसी हो सकती है।”

 

इसे भी पढ़े:- जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के मैच

अक्षर पटेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, अब जल्द करेगा संन्यास की घोषणा!

"