WPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी (WPL 2024) के पहले ही फैंस के बीच आईपीएल की चर्चाएं तेज हो गई थी। हर कोई नीलामी में शामिल हो रहे खिलाड़ियों को लेकर अनुमान लगा रहे है की किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिल सकती है? इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आरसीबी की फ्रेंचाईजी ने एक धाकड़ खिलाड़ी को लाखों रुपये खर्च करके अपने स्क्वाड में शामिल किया है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में बताने वाले है।
WPL 2024 में RCB ने इस खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल
विराट कोहली की आईपीएल टीम ने आईपीएल 2024 के नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले 9 दिसंबर को आयोजित की गई महिला प्रीमियर लीग 2024 के नीलामी (WPL 2024) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहम को 40 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। यह एक शानदार खिलाड़ी है आरसीबी की टीम ने इन्हे अपने स्क्वाड में शामिल करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेलकम पोस्ट शेयर किया है। जॉर्जिया वेयरहम (Georgia Wareham) महिला प्रीमियर लीग 2023 पहले सत्र में गुजरात जाएन्ट्स की टीम से खेली थी। गुजरात ने इन्हे रिटेन नहीं किया था जिस कारण यह नीलामी में शामिल हुई।
A lethal leggie and an aggressive batter lower down the order, Georgia Wareham, is our first pick #TATAWPLAuction 2024 🙌
Welcome to the RCB family, Georgia! 🤝#PlayBold #RCB #ನಮ್ಮRCB #BidForBold #WPL2024 #SheIsBold pic.twitter.com/cZMlmLlT50
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) December 9, 2023
जॉर्जिया वेयरहम का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉर्जिया वेयरहम (Georgia Wareham) एक शानदार खिलाड़ी है यह महिला प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकती है। अगर टी20 क्रिकेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 46 मैचों की 42 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 44 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 12 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। इनकी गेंदबाजी औसत 15.97 की रही है और ईकानमी रेट 6.93 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज जॉर्जिया वेयरहम (Georgia Wareham) गेंद के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी योगदान दे सकती है। इन्होंने 12 पारियों में बल्लेबाजी करते 103 रन बनाए है,इस दौरान 33 रन नाबाद इनका बेस्ट स्कोर रहा है। महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction) में शानदार खिलाड़ी अपने खेमेन में शामिल करने के बाद आरसीबी की नजर 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित होने वाली आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) पर भी होगी।