Posted inक्रिकेट

WPL Auction में दीप्ति शर्मा पर 3.2 करोड़ की बड़ी बोली, वोल्वार्ट दिल्ली की सबसे महंगी मार्की प्लेयर बनीं

Wpl Auction Me Deepti Sharma Per Lgi 3.2 Crore Ki Badi Boli

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने मार्की खिलाड़ियों में सबसे महंगी बोली हासिल की। नीलामी की शुरुआत में उनपर अकेले दिल्ली की नजर थी, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, और बोली का रोमांच बढ़ गया।

आपको बता दें, दीप्ति शर्मा इस मेगा ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरी थी, और अंत में यूपी वॉरियर्स ने बढ़ी हुई बोली को स्वीकार करते हुए उन्हें अपने खेमे के बनाए रखा।

WPL Auction: दीप्ति शर्मा पर लगी 3.2 करोड़ की बोली

Wpl Auction
Wpl Auction

महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी मार्की खिलाड़ी बनीं। 50 लाख के बेस प्राइस वाली दीप्ति पर शुरुआत में केवल दिल्ली ने बोली लगाई, लेकिन यूपी वारियर्स ने ‘आरटीएम’ का इस्तेमाल करके मुकाबला रोचक कर दिया। दिल्ली ने 3.2 करोड़ तक बोली पहुंचाई, जिसे यूपी ने स्वीकार कर लिया और दीप्ति फिर से उनके खेमे में लौट आईं।

इसके बाद अमेलिया केर को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में खरीदा, जबकि रेणुका सिंह ठाकुर 60 लाख में गुजरात जाइंट्स के साथ गईं। सोफी एक्लेस्टोन को भी यूपी ने RTM के जरिए 85 लाख में रिटेन किया।

यह भी पढ़ें: WPL मेगा ऑक्शन: 277 खिलाड़ी शामिल, 5 फ्रेंचाइजी किस पर लगाएंगी बड़ा दांव?

यह खिलाड़ी रही अनसोल्ड

महिला प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (WPL Auction) की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों से हुई, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली 50 लाख की बेस प्राइस के साथ बोली के लिए उतरी, लेकिन किसी ने भी उनपर बोली लगाने की रुचि नहीं दिखाई और वह पहले ही राउंड में अनसोल्ड रह गई।

2 करोड़ में गुजरात जायंट्स में शामिल हुई सोफी डिवाइन

इसके बाद न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बारी आई। 50 लाख के बेस प्राइस वाली डिवाइन को लेने के लिए आरसीबी और गुजरात के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, बीच में दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल हुईं। अंततः गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ की बोली लगाकर बाकी टीमों को पछाड़ते हुए डिवाइन को अपने साथ जोड़ लिया।

इस टीम में शामिल हुई मेग लेनिंग

आपको बता दें, इस मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में मेग लेनिंग 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरीं। उन्हें लेने के लिए दिल्ली और यूपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। यूपी ने बोली बढ़ाकर 1.90 करोड़ रुपये तक पहुंचाई, जिसके बाद दिल्ली पीछे हट गई और लेनिंग यूपी वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ लिया।

वहीं साउथ अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। उनकी बोली की शुरुआत आरसीबी ने की, जिसमें दिल्ली भी शामिल हुई। कड़े मुकाबले के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम बोली 1.10 करोड़ रुपये लगाई और वोल्वार्ट को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….16 चौके, 11 छक्के! SMAT में आया संजू सैमसन का तूफान, बना डाला नया रिकॉर्ड

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...