Posted inक्रिकेट

WPL में हरमनप्रीत कौर का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं

Wpl-Me-Harmanpreet-Kaur-Ka-Eitihasik-Karnama-Aisa-Karne-Wali-Pahli-Bhartiya-Bani
wpl-me-harmanpreet-kaur-ka-eitihasik-karnama-aisa-karne-wali-pahli-bhartiya-bani

Harmanpreet Kaur: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का छठा मुकाबला बीते दिन मंगलवार को मुंबई इंडियंस वूमेन और गुजरात जायंट्स वूमेन के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने शानदार बल्लेबाजी कर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि इतिहास भी रच दिया। इसी के साथ वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।

Harmanpreet Kaur का ऐतिहासिक कारनामा

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

दरअसल, मुंबई इंडियंस वूमेन और गुजरात जायंट्स वूमेन के बीच खेले गए इस मैच में एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 165.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत ही हरमनप्रीत ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले यह मुकाम केवल मुंबई इंडियंस वूमेन की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: क्या फिर साथ आएंगे धनश्री-चहल? रियलिटी शो को लेकर क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड किया नाम

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) विमेंस प्रीमियर लीग में कुल मिलाकर 1,000 रन पूरे करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब हरमनप्रीत के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने अब तक 10 अर्धशतक जड़े हैं, जबकि नेट साइवर-ब्रंट और मेग लैनिंग के नाम 9-9 अर्धशतक दर्ज हैं।

शानदार फॉर्म में मुंबई इंडियंस

विमेंस प्रीमियर लीग की दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस वूमेन की WPL 2026 की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी और टीम को पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद मुंबई ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीत लिए, जिसके चलते टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस दौरान टीम को चोट की समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है और इसी कारण गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में स्टार खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट मैदान पर नहीं उतर सकीं।

यह भी पढ़ें: कोहली और गंभीर के रिश्ते पर बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के स्टाफ ने उठाया पर्दा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...