WPL: महिलाओं के आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ को लेकर की घोषणा, इन 2 दिग्गजों को बनाया गया कोच∼
WPL: 4 मार्च से बीसीसीआई वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन करवाने जा रही है और इसमें भाग लेने वाली सभी 5 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। बता दें कि इसमें मुम्बई, बैंगलोर, लखनऊ, दिल्ली एवं अहमदाबाद की टीमें भाग लेंगी। आज मुंबई की टीम ने अपने सभी कोचों के नाम जारी करते हुए बाकि टीमों को यह सन्देश भेज दिया है कि वे इस टी20 लीग के लिए काफी गंभीर हैं।
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान बनी हेड कोच
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की हेड कोच इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) को बनाया गया है। इस लीग में उन पर एक बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। एडवर्ड्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 विश्वकप और एकदिवसीय विश्वकप जीत चुकी है और वर्तमान में उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट कोच माना जाता है।
झूलन गोस्वामी पर दो-दो जिम्मेदारी
जबकि भारत की पूर्व दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच और मेंटॉर की जिम्मेदारी निभाती दिखेंगी। झूलन गोस्वामी अब तक 350 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट ले चुकी हैं और उन्हें महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे महान गेंदबाज के रूप में जाना जाता है। इस पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता था।
बैटिंग कोच बनी देविका पल्शिकर
वहीं बात करें मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर देविका पल्शिकर को इसकी जिम्मेदारी मिली है। टीम इंडिया के लिए देविका ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुकी हैं। जबकि 2014 से 2016 तक भारतीय टीम की असिस्टेंस कोच भी रह चुकी हैं। उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के कोचिंग की जिम्मेदारी 2018 में ली और उस वर्ष उनकी टीम एशिया कप जीती थी।
इस दिन होगा आईपीएल ऑक्शन
आपको बता दें कि महिलाओं के आईपीएल का ऑक्शन 13 फरवरी को होगा जिसकी घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने कर दी है। महिलाओं का आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार सभी खिलाड़ी बेसब्री से कर रहे हैं जो इन खिलाड़ियों का भविष्य तय करेगी। आईपीएल की शुरुआत 4 या 5 मार्च से होगी और फाइनल 25 या 26 मार्च को खेला जाएगा।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों