मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने पस्त हुई स्मृति मंधाना की आरसीबी, पूरा टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

WPL: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने पस्त हुई स्मृति मंधाना की आरसीबी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आज चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बंगलोर और मुम्बई इंडियंस की टीम आमने सामने है जहां इस मुकाबले में मुम्बई इंडियंस की टीम एक काफी बड़े अंतर से जीत कर आ रही है और इसी कारण उनका मनोबल काफी ज्यादा होगा। आरिसीबी इस मुक़ाबले में हार का सामना करके आ रही है जहां सो इस मुकाबले में वापसी करने का प्रायस करेगी। आरसीबी टीम पर इस मुकाबले में काफो ज्यादा दबाब था जहाँ ये मुकाबला उनके  लिए काफी ज्यादा अहम है क्यूंकि इस मुकाबले को जीत कर ही वो वापसी कर सकती है और अंक तालिका में आगे आ सकती है।

ऐसा रहा पहली पारी का हाल :-

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बंगलोर और मुम्बई इंडियंस की टीम आमने सामने है जहां इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस मैच में आरिसीबी के बल्लेबाजो ने काफी ज्यादा सोच समझ कर बल्लेबाज़ी और दोनो ही सलामी बल्लेबाजो ने टीम को एक तगड़ी शुरुआत प्रदान की जहां उन दोनों ने ही एक बड़े स्कोर की निभ रखी थी। उन दोनों ने शुरू में संभल कर बल्लेबाज़ी की वही इसके बाद उन लोगो ने अंतिम ओवेरो में थोड़ी तेज़ बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया जहाँ इस क्रम में उन्होंने कुछ विकेट भी गवाए।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने पस्त हुई स्मृति मंधाना की आरसीबी, पूरा टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

आरिसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में पुरे 10 विकेट गवा कर 155 रन बना दिए है जहां उनके शरूआत जो देखते हुए ये एक काफी बढ़िया स्कोर है लेकिन दूसरी पारी में इस स्कोर का बचाव कर पाना काफी ज्यादा कठीन होने वाला है क्यूंकि आरिसीबी की गेंदबाज़ी इस वक़्त पर कुछ खासे फॉर्म में नही है जहां उन्होंने पहले मुकाबले में जमकर रन बरसाए थे। उनका कोई भी बल्लेबाज़ इस मुकाबले में एक बार और ज्यादा देर तक टिक नही पाया जहाँ अच्छी  शरूआत के बाद टीम एक बार और फ्लॉप रही और इसी कारण वो काफी नाराज़ होंगे।

 

हैली मैथ्युज़ ने की कमाल की गेंदबाज़ी :

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने पस्त हुई स्मृति मंधाना की आरसीबी, पूरा टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

इस मुकाबले एम् मुंबई इंडियंस की टीम ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने शुरू से ही बल्लेबाजो को बांध कर रखा और इसी कारण आरसीबी के बल्लेबाज़ काफी ज्यादा दबाब में थे। मुंबई की टीम के तारफ से उनकी ऑल राउंडर हैली मैथ्युज़ ने शानदार गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में मात्र 28 रन खर्च कर के 3 अहम विकेट चटकाए। उनके साथ इस मैच में सायका इशाक एन एक बार और अच्छी  गेंदबाज़ी की जहाँ  उन्होंने 2 विकेट निकाले। अमेलिया केर और पूजा वस्त्रकारा ने भी क्रमश 2 और 1 विकेट चटकाए है।