Video: 6,6,6,6,6,6,6,6.. ठोककर आरसीबी की इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 35 गेंदों में गुजरात को किया ढेर
VIDEO: 6,6,6,6,6,6,6,6.. ठोककर आरसीबी की इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 35 गेंदों में गुजरात को किया ढेर

WPL: क्रिकेट जगत में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। जो आरसीबी (RCB) वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपने खराब प्रदर्शन के चलते आलोचना झेल रही थी। उसी टीम ने शनिवार (18 मार्च 2023) को ऐसी विस्फोटक जीत दर्ज की कि जिसे देख क्रिकेट प्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। गुजरात जायंट्स के सामने खेले गए मैच में आरसीबी ने मात्र 15.3 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। इसमें सबसे ज्यादा सोफी डिवाइन (Sophie Devine) का योगदान रहा और उनकी पारी के चलते बड़ा टारगेट भी फीका पड़ गया। हालाँकि सोफी ने 20 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की।

छक्कों को मैदान में हुई बारिश

Video: 6,6,6,6,6,6,6,6.. ठोककर आरसीबी की इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 35 गेंदों में गुजरात के उड़ाए परखच्चे
Video: 6,6,6,6,6,6,6,6.. ठोककर आरसीबी की इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 35 गेंदों में गुजरात के उड़ाए परखच्चे

गुजरात जायंट्स की ओर से दिए गए 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की बल्लेबाज सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने एक आतिशी पारी खेलकर रनों की बारिश कर दी। सोफी डिवाइन ने मात्र 35 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्के ठोक तकरीबन 275 की स्ट्राइक रेट से 99 रन ठोक डाले। हालाँकि, 36वीं गेंद पर उनका विकेट गिर गया और इसी कारण वे अपने शतक से जरा सी चूक गईं।

लेकिन, सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। सोफी का तूफान देख गुजरात जायंट्स की गेंदबाज दंग रह गईं। सोफी ने इस दौरान टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी ठोक रिकॉर्ड बना डाला। खास बात यह है कि सोफी इस छक्के को ठोक खुद ही हैरान रह गईं। वह बॉल को हवा में घूमता देख पूरी तरह से आश्चर्यचकित रह गईं, मानो सोफी को ही यकीन न हुआ हो।

इसे भी पढ़ें:- VIDEO : मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में लपका हैरतंअगेज कैच , तो हरभजन-इरफान ने इस तरह दी शाबाशी

RCB की दूसरी जीत

Video: 6,6,6,6,6,6,6,6.. ठोककर आरसीबी की इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 35 गेंदों में गुजरात को किया ढेर
Video: 6,6,6,6,6,6,6,6.. ठोककर आरसीबी की इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 35 गेंदों में गुजरात को किया ढेर

आपको बताते चलें कि इस जीत के बाद आरसीबी (RCB) 7 मैचों में 5 हार और 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ ही चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं गुजरात जायंट्स 7 मैचों में से 5 में हार के बाद अब अंक तालिका में सबसे नीचे आ गई है। आरसीबी का अगला मैच मुंबई इंडियंस से 21 मार्च को होने वाला है। यदि उसे एलिमिनेटर की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं तो इस मैच में भी इसी तरह की शानदार जीत दर्ज करनी होगी। पॉइंट्स टेबल में दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। वहीं टॉप पर रहने वाली टीम को सीधा फाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा। हर टीम को कुल 8-8 मैच खेलने हैं।

ये वीडियो भी देखिए:-

 

इसे भी पढ़ें:- गौतम गंभीर की तूफ़ानी पर सुरेश रैना की बेवकूफी ने फेरा पानी, अफरीदी की टीम के खिलाफ इंडिया महाराजा को मिली 85 रन की शर्मनाक हार