Wriddhiman Saha : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम की ओर से पंजाब के खिलाफ मैच खेला था। यह उनके करियर का आखिरी मैच था। 40 वर्षीय साहा (Wriddhiman Saha) ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट खेला।
वहीं घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने संन्यास के बारे में बताया है।
Wriddhiman Saha ने लिया संन्यास
करियर का आखिरी मैच खेलने के बाद रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मुझे अपना क्रिकेट सफर शुरू किए 28 साल हो गए हैं। पिछले 28 सालों से अपने देश, राज्यों, जिले, क्लबों, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। अब मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरे पास है, वह सब क्रिकेट कि वजह से है। इसी वजह से मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।”
2021 के बाद से टीम में नहीं बना पाए जगह
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 2014 में एमएस धोनी के संन्यास और ऋषभ पंत के आने से पहले वह भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे। लेकिन खराब फॉर्म के कारण वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। वहीं पूर्व हेड कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में नए टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर केएस भरत को तरजीह दी। इसी वजह से उन्हें (Wriddhiman Saha) साल 2021 के बाद भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।
साहा के हिसाब से कौन है बेहतर कप्तान?
अपने करियर के दौरान साहा (Wriddhiman Saha) ने सौरव गांगुली, धोनी और कोहली की कप्तानी में खेला। जब उनसे पूछा गया कि इन तीनों में से उनका पसंदीदा कौन है? तो 40 वर्षीय साहा ने अपने जवाब में तीनों की खूबियां गिनाईं और कहा कि उन्हें तीनों कप्तान पसंद हैं।
धोनी, कोहली और गांगुली को बताया पसंदीदा
उन्होंने कहा, “मैंने विराट कोहली के नेतृत्व में काफी खेला है और जो भी किसी भी कप्तान के नेतृत्व में खेलता है, वह उसे पसंद करता है। विराट दिन-ब-दिन एक कप्तान के रूप में निखर कर सामने आए। धोनी बहुत अच्छे थे और दादा (सौरव गांगुली) में खेल को पढ़ने की शानदार क्षमता थी। मुझे सभी कप्तान पसंद हैं।”
कैसा रहा रिद्धिमान साहा का करियर?
ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। साल 2021 के बाद से वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। वहीं उन्होंने सिर्फ 9 वनडे मैच खेले थे। इन मैचों में उनके नाम 41 रन दर्ज हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और त्रिपुरा के लिए कुल 142 प्रथम श्रेणी और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं। जिमसें बेहतरीन रिकॉर्ड शामिल है।
यह भी पढ़ें : आखिरी टी-20 मैच से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के लिए खेले हैं ढेरों मैच