WTC 2025-27: साल 2025 के जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 2027 (WTC 2025-27) का चक्र शुरू होने वाला है जहां इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया इसकी शुरुआत करेगी. माना जा रहा है कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में 15 सदस्यीय स्क्वाड में कई नई खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है.
टीम की जिम्मेदारी भी एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है, जो लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस नए चक्र में सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों का एक भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा.
WTC 2025-27: नए चक्र में 6 टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025- 27 के तहत टीम इंडिया कुल 6 टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसमें कुल 18 मैच होंगे. भारतीय टीम को इनमें से 9 मैच घर में और 9 मैच बाहर खेलने होंगे. भारत इसमें से 18 मैच में 10 मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. 2026- 27 के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी.
उसके बाद उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के दौरे पर जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को तकरीबन 60 फीसदी मैच जीतने होते हैं.
पूरे चक्र में रोहित- कोहली का खेलना मुश्किल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC 2025-27) के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्क्वाड में तो शामिल किया गया है लेकिन उनके प्लेइंग 11 में हिस्सा लेने पर अभी भी संशय बरकरार है, जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी उम्र और उनका हालिया प्रदर्शन है.
यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में नए चक्र में उतारा जा सकता है. वही युवा खिलाड़ी शुभमन गिल उप कप्तान की भूमिका के लिए पूरी तरह फिट है.
मौका पाने के हकदार है ये खिलाड़ी
इस नए चक्र में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी टीम में नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर जैसे कई युवा खिलाड़ी नजर आ सकते हैं.
साथ ही कई ऐसे नाम होंगे जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैनेजमेंट को लगातार अपने अच्छे फ़ॉर्म से प्रभावित किया है.
WTC 2025-27 के लिए संभावित 15 सदस्य टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी नए चक्र के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.