वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान होना अभी तक बाकी हैं। इसी बीच भारतीय टीम के लगभग तमाम बड़े सितारे आईपीएल खेल रहे हैं। वहीं इस दौरान कुछ पुराने क्रिकेटरों की फॉर्म लौट रही है और वर्तमान में फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हो रहे हैं। आपको इस आर्टिकल में हम उसी का एक बेसिक एनालिस करके उन 15 खिलाड़ियों की सूची देने वाले हैं, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड जा सकते हैं।
सूर्या का कटेगा पत्ता

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम इन फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण मिस करना पड़ेगा। वहीं बीते कुछ महीनों से सूर्य कुमार यादव का जादू एकदम फीका पड़ा है। यदि वे आईपीएल के अंत तक अपनी लय में वापस नहीं लौट पाते हैं तो उनको इस फाइनल (WTC Final 2023) से दूर कर देना ही भारत के लिए सही फैसला रहने वाला है।
वहीं युवा बल्लेबाजों पर टीम को थोड़ा ज्यादा भरोसा दिखाना होगा। इस लिस्ट में सरफराज खान जैसे टॉप क्लास बल्लेबाज का नाम इस वक्त सबसे आगे है। वहीं आईपीएल में केवल 2 ही मैचों में उम्दा बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे की वापसी की भी बातें तेज हो गई है। यदि इस बल्लेबाज की वापसी होती है तो श्रेयस अय्यर की कमी को रहाणे पूरी कर सकते हैं।
भारत के संभावित 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

WTC Final 2023: गौरतलब है कि टीम में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा सबसे बेस्ट और उम्मीद से भरे प्लेयर होने वाले हैं। वहीं इनके साथ-साथ अक्षर पटेल भी एक विकल्प हो सकता है। बता दें कि हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के जहाँ सारे बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे, वहीं अक्षर पटेल इकलौते खिलाड़ी थे। जो कई पारी आउट ही नहीं हुए और नाबाद वापस लौटे। टॉप 15 में उनका नाम भी पक्का माना जा रहा है।
भारत के संभावित 15 खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतशवर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, ईश्वरन अथवा सूर्यकुमार यादव।
इसे भी पढ़ें:- हार के बाद धोनी को लगा एक और बड़ा झटका, CSK का ये स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से हुआ बाहर