India Reached Wtc Final By Defeating Bangladesh
WTC Point Table

WTC Point Table: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान भारत 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। दोनों देशों के बीच चेपॉक में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को अंतिम पारी में 515 रन का विशाल टारगेट मिला था, जिसके जवाब में वे महज 234 रन बनाकर ढेर हो गए।

इस बड़ी जीत से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ है। दूसरी तरफ बांग्लादश के लिए अब फाइनल में पहुंचने का सपना लगभग टूट चुका है।

भारत को हुआ फायदा

Team India

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जारी अंक तालिका (WTC Point Table) में पहले से नंबर एक स्थान पर है। मगर अब उनकी स्थिति और मजबूत हो गयी है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत से पहले पहले भारतीय टीम 68.52 प्रतिशत जीत के साथ नंबर एक पर थी और अब उनका जीत प्रतिशत बढ़कर अब 71.67 हो गया है। डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र में भारत की ने अब तक खेले 10 मैचों में यह सातवीं जीत हासिल की है, जबकि टीम को दो में हार झेलनी पड़ी और एक मैच ड्रॉ रहा। इतना ही नहीं भारत का अब लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

बांग्लादेश समेत इन देशों का टुटा सपना

Bangladesh Cricket Team
Bangladesh Cricket Team

भारत के खिलाफ मिली हार से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। वे पहले मौजूदा चक्र में छह में से तीन मैच जीतकर और तीन हारकर अंक तालिका (WTC Point Table) में चौथे नंबर पर थे, अब इस एक हार के कारण वे छठे नंबर पर खिसक गए है। बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 45.83 से घटकर 39.29 रह गया है। बांग्लादेश के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का भी फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव है।

फाइनल में कौन भिड़ेगा?

Australia
Australia

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका (WTC Point Table) में दूसरे स्थान पर है। उनका जीत प्रतिशत 62.50 है। कंगारुओं ने मौजूदा चक्र में खेले 12 में से आठ मैच जीते हैं। उनके अलावा न्यूजीलैंड की टीम 50 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। उन्होंने 6 में 3 मैच जीते हैं, जबकि शेष 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा श्रीलंका चौथे पायदान पर और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"