WTC Point Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले कुछ महीनों में कई बड़े झटके लगे हैं। उन्हें अफगानिस्तान, यूएसए और आयरलैंड जैसी तुलनात्मक से रूप से बेहद कमजोर टीमों के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अब लिस्ट में ताजा नाम बांग्लादेश का जुड़ा है। उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का घर में घुसकर सूपड़ा साफ़ कर दिया है। इस हार के साथ ही शान मसूद एंड कंपनी का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया है।
WTC की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के जारी चक्र के फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो चुका है। उन्होंने इस सीजन खेले 7 में से केवल 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनका अंक प्रतिशत महज 19.05 है और वे अंक तालिका (WTC Point Table) में 8वें पायदान पर हैं।
दूसरी तरफ बांग्लादेश को इस जीत का काफी फायदा हुआ है। वे छठे स्थान से पांचवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, स्लोओवर रेट के चलते उनके ऊपर कुछ जुर्माना भी लगा है और उनका अंक प्रतिशत 45.83 है।
टॉप पर है भारत
टीम इंडिया इस समय अंक तालिका (WTC Point Table) में टॉप पर विराजमान है। उन्होंने अब तक खेले 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं, जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा। भारत का अंक प्रतिशत सबसे अधिक 68.52 है। टीम इंडिया को अपने अगले मुकाबले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेलने हैं। ऐसे में उनका फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।
पॉइंट टेबल पर दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है। कंगारुओं ने इस चक्र में खेले 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और उनका अंक प्रतिशत 62.50 है। इसके बाद तीसरे स्थान पर 6 में से 3 मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड है।
इंग्लैंड – दक्षिण अफ्रीका का भी बुरा हाल
इंग्लैंड की टीम के लिए डब्ल्यूटीसी का वर्तमान चक्र ज्यादा अच्छा नहीं गुजर रहा है। उन्होंने अब तक खेले 15 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी। उनका अंक प्रतिशत 45.00 है। दक्षिण अफ्रीका भी 6 मैचों में 2 जीत के साथ छठे पायदान पर और श्रीलंका सातवें स्थान पर है। इसके अलावा वेस्टइंडीज की को इस सीजन केवल एक जीत नसीब हुई है। वे अंकतालिका (WTC Point Table) में सबसे नीचे हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 से पहले हर हाल में इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी CSK, सामने आए 3 बड़े कारण