Wtc-Prize-Money-Team-India-Get-₹12-32-Crore

WTC Prize Money : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के लिए इनामी राशि की घोषणा कर दी है। इस बार की चैंपियनशिप खास होने वाली है, क्योंकि फाइनल खेलने वाली टीमों को पहले से कहीं ज्यादा फायदा होगा। वहीं भारतीय टीम के लिए यह फैसला थोड़ा मायूसी भरा है। लगातार दो बार फाइनल में पहुंचने के बाद इस बार टीम इंडिया चूक गई और तीसरे स्थान पर रही।

पिछली बार की तुलना में बढ़ी WTC Prize Money

Wtc Prize Money

इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर मिलने वाली रकम (WTC Prize Money) में बड़ा इज़ाफा किया गया है। पिछले दो एडिशन में विजेता टीम को सिर्फ 13.68 करोड़ रुपए मिलते थे। यानी इस बार चैंपियन को पिछली बार की तुलना में 17.96 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे।

वहीं उपविजेता को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्राइज मनी (WTC Prize Money) के रूप में पहले से कहीं ज्यादा यानी 18.47 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि 2021 और 2023 में यह राशि सिर्फ 6.84 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें-ना बुमराह, ना शमी: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अर्शदीप – कृष्णा समेत इन 18 खिलाड़ियों को किया गया स्क्वाड में शामिल

टीम इंडिया को नहीं मिला फाइनल का टिकट

भारतीय टीम 2021 और 2023 दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार गई। और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ही रह गई। इसका सीधा डब्ल्यूटीसी इनामी राशि (WTC Prize Money) पर भी पड़ा।

तीसरे स्थान के लिए टीम इंडिया को मिलेंगे 12.32 करोड़

ICC ने इस बार सभी 9 टीमों के लिए इनामी राशि तय की है। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी इनामी राशि (WTC Prize Money) के रूप में12.32 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं 9वें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान टीम को भी 4.10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

इस तरह ICC की डब्ल्यूटीसी इनामी राशि (WTC Prize Money) को लेकर की गई यह घोषणा सभी टीमों के लिए राहत लेकर आई है, लेकिन भारतीय फैंस के लिए यह थोड़ा निराशाजनक भी है कि लगातार दो फाइनल खेलने वाला भारत इस बार दौड़ से बाहर है।

अगली बार WTC फाइनल भारत में होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे मुकाबले को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। टेस्ट क्रिकेट की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली कैपिटल्स को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर हुआ IPL 2025 से बाहर