Wtc

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर फाइनल अपने नाम कर लिए। आईसीसी(ICC) की ओर से आयोजित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019 में शुरू किया गया था। इसका पहला सीजन 23 जून को खत्म हुआ। जिसमे न्यूजीलैंड ने फ़ाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा कर WTC हासिल किया । वही इस मैच में टीम इंडिया की ओर से कोई खिलाड़ी अर्धशतक नही लगा सके। पहले सीजन में कुल 9 टीम शामिल थे। जिसमे सभी टीम को 6-6 बार खेलनी थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की चुनी गई सर्वश्रेष्ठ टीम, भारत से इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, कप्तान विराट कोहली को नहीं मिली जगह

क्रिकइंफो ने टूर्नामेंट खत्म हाेने के बाद एक्सपर्ट और फैंस की वोटिंग के आधार पर WTC-XI घोषित की है। जिसमे टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को जगह नही मिली। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में से सिर्फ तीन खिलाड़ी को ही जगह दी गई है, जिसमें जिसमे भारत के ओर से रोहित शर्मा, आर अश्विन और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की चुनी गई सर्वश्रेष्ठ टीम, भारत से इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, कप्तान विराट कोहली को नहीं मिली जगह

वहीं न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी काइल जैमिसन और टिम साउदी को टीम में जगह मिला है। तो आस्ट्रेलिया टीम के तीन खिलाड़ी को चुना गया है। जिसमे स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस जगह बनाने में सफल रहे हैं। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और इंग्लैंड से बेन स्टोक्स को भी जगह मिली है। बाकी के टीम पाकिस्तान, दक्षिणी अफ्रीका, वेस्टइंडीज के ओर से किसी भी खिलाड़ी ने जगह बनाने में सफल नही हो सके।

WTC में रोहित शर्मा ने बनाये 1094 रन

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की चुनी गई सर्वश्रेष्ठ टीम, भारत से इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, कप्तान विराट कोहली को नहीं मिली जगह

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने WTC में कुल 12 मैच खेल कर 61 के औसत से 1094 रन बनाए हैं। रोहित के नाम इस दौरान दो शतक भी शामिल हैं। इसके अलावा भारत से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 39 की औसत से कुल 707 रन का योगदान दिया। बात करें ऑफ स्पीनर गेंदबाज आर अश्विन की तो अश्विन ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा 71 विकेट हासिल किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के वजह से कई मैच रद्द कर दिया गया। अगर टेबल की बात करें तो भारत का टेबक में पहला स्थान और दूसरे पर न्यूजीलैंड है।

WTC-XI की टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुशेन, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंंत, काइल जेमिसन, आर अश्विन, पैट कमिंस, टिम साउदी.

ये भी पढ़े: WTC Final: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना

"