W,W,W,W Indian Player S Sreesanth Created A Ruckus In T10 League Deadly Bowling Took 4 Wickets In Four Balls

T10 League: अमेरिका में चल रहे यूएस मास्टर्स लीग (T10 League) में बीते दिन धमाकेदार मुकाबला खेला गया। टेक्सस चार्जर्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेले गए एक बेहद रोमांचक मैच में टेक्सस चार्जर्स ने 34 रनों की शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि पहले खेलकर टेक्सस चार्जर्स ने अपने पूरे 10 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 109 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मॉरिसविले यूनिटी की तरफ से एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय देते हुए 2 ओवर में महज 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

एस श्रीसंत के आगे ढेर हुए टेक्सस चार्जर्स

T10 League
T10 League

टेक्सस चार्जर्स और मॉरिसविले यूनिटी की टीमें कल यूएस मास्टर्स लीग (T10 League) में आमने-सामने थी। टॉस जीता था मॉरिसविले यूनिटी की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टेक्सस चार्जर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दो विकेट महज 12 रनों के कुल स्कोर पर ही गिर गए। उनकी टीम की तरफ से डैरेन स्टीवंस ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 18 गेंदों का सामना करके 36 रन ठोके। मॉरिसविले यूनिटी की तरफ से एस श्रीसंत ने 2 ओवर में महज 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। टेक्सस चार्जर्स ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल 

टेक्सस चार्जर्स ने बाजी अपने नाम की

T10 League
T10 League

टेक्सस चार्जर्स द्वारा मिले 110 रनों का पीछा करने उतरी मॉरिसविले यूनिटी को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल शून्य के स्कोर पर फिडेल एडवर्ड्स के शिकार बने। इसके तुरंत बाद क्रिस गेल भी 6 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद खेलने उतरे सेहन जयसूर्या ने टीम को संभाला।

उन्होंने 16 गेंदों का सामना करके 22 रन बनाए। उन्हें दूसरे छोड़ से साथ नहीं मिला। मॉरिसविले यूनिटी की तरफ से 8 बल्लेबाज तो दहाई की भी आंकड़ा नहीं छू सके। टेक्सस चार्जर्स की तरफ से मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 2 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मॉरिसविले यूनिटी को यूएस मास्टर्स लीग (T10 League) में यह मैच 34 रनों से गंवानी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…

"