W,W,W,W,W... Such A Storm Of Bowling That The Kangaroos Collapsed, The Entire Australian Innings Was Reduced To 15 Runs
Cricket

Australia: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जो इतिहास बन जाते हैं। एक ओर जब बल्लेबाज़ चौके-छक्कों से आग उगलते हैं तो दूसरी ओर गेंदबाज़ भी अपनी घातक गेंदबाजी से पूरे मैच का रुख बदल देते हैं। आज हम आपको एक बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले की जानकारी देंगे जिसमे विकेटों की बरसात हुई और ऑस्ट्रेलियाई (Australia) बल्लेबाज़ों की पूरी पारी महज 15 रन ढेर हो गई।

ढेर हुए कंगारू

Australia
Australia

दरअसल, यह मामला बिग बैश लीग के नॉक आउट मैच का है। सिडनी थंडर के तेज़ गेंदबाज़ नाथन मैकएंड्रयू ने मेलबर्न स्टार्स की मज़बूत टीम के खिलाफ गेंद से ऐसा तूफ़ान खड़ा किया कि देखते ही देखते पूरा डग-आउट सन्नाटे में बदल गया। मैकएंड्रयू ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। खास बात यह रही कि उन्होंने 24 में से 17 गेंदों पर कोई रन ही नहीं दिया। बल्लेबाज़ों के पास उनके सामने कोई जवाब नहीं था और मेलबर्न की पूरी लाइन-अप ढह गई।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

विकेटों की लगी झड़ी

मैकएंड्रयू ने सबसे पहले ओपनर सैम हार्पर को चलता किया, फिर थॉमस फ्रेजर रॉजर्स को आउट कर दबाव बना दिया। इसके बाद अंत के ओवरों में उन्होंने हिल्टन कार्टराइट, मार्क स्कीटी और डग वॉरेन को आउट कर मेलबर्न की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। उनकी इस घातक गेंदबाज़ी ने थंडर को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि उन्हें बीबीएल नॉकआउट मुकाबले में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी भी बना दिया।

स्टार खिलाड़ी निकले फ्लॉप

मेलबर्न स्टार्स की टीम में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दो दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस मौजूद थे, लेकिन दोनों ही टीम को बचाने में नाकाम रहे। स्टोयनिस ने 24 गेंदों पर महज 15 रन बनाए, जबकि मैक्सवेल 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम 135 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 114 पर ही सिमट गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

दूसरी तरफ मैकएंड्रयू के अलावा सिडनी थंडर के लिए टॉम एंड्रयूज और तनवरी संघा ने 2-2 विकेट हासिल किए। कप्तान क्रिस ग्रीन ने भी एक विकेट लेकर जीत की कहानी पूरी की।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...