Xiaomi Mi Mix Fold 2

Samsung और Oppo के बाद अब एक और स्मार्टफोन ब्रांड फोल्डेबल स्मार्टफोन की दौड़ में शामिल होने वाला है. जी हाँ शाओमी अपनी Mi Mix सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन को Mi Mix Fold 2 के नाम से लांच करने की योजना बना रही है. पिछले साल लांच किये गये Mi Mix के अपग्रेड मॉडल को इसी साल के अंत तक लांच किया जा सकता है. तो चलिए एक नज़र डालते हैं डिवाइस के फीचर्स और प्राइस पर.

Xiaomi Mix Fold 2 के लीक्ड फीचर्स

Mi Fold Mix

लीक्ड जानकारी के अनुसार Mix Fold 2 में आपको 8-इंच की AMOLED डिस्प्ले 2.5K रेज़ोलुशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही प्रोसेसर के तौर पर फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

हाल ही में कंपनी ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन का एक पेटेंट भी फाइल कराया था. तो उम्मीद है की उसी डिजाईन के साथ Mi Mix Fold 2 को पेश किया जायेगा. इसके साथ ही पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Mi Fold Mix

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर को ट्रिपल कैमरा सेटअप के तहत मिल सकता है. सामने की तरफ भी आपको एक सेल्फ़ी कैमरा सेंसर को पंच होल कट आउट के तहत दिया जा सकता है. साथ ही इस फोल्डेबल फोन में आपको स्टाइलस का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है.

Xiaomi Mix Flip?

Xiaomi लांच करने जा रहा है Mix Fold 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन, Samsung और Oppo को देगा कड़ी टक्कर, जानें फीचर्स और खूबियां

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी एक फ्लिप फोन पर भी काम कर रही है. शाओमी के द्वार फाइल किये गये लेटेस्ट पेटेंट के अनुसार कंपनी Galaxy Flip 3 के जैसे डिजाईन वाली डिवाइस पर भी काम कर रही है.

फाइल पेटेंट के अनुसार फोन के पीछे की तरफ आपको एक कैमरा कट आउट भी मिलेगा जिसमे ड्यूल सेंसर दिए जा सकते है. सेटअप के ठीक साइड में LED फ़्लैश भी उपस्थित होगी और साथ ही एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी Galaxy Flip के जैसी यहाँ ही मिल सकती है.

यह भी पढ़िए:

Infinix ला रहा है अपना पहला 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी ये ढेर सारी खूबियां

Huawei ने काफी कम कीमत में लांच की Nova Y9a स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल बैटरी