Xioami, Oppo 1 Crore Fine: मोबाइल कंपनियों पर पिछले साल के अंत में इंडियन इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी और अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से सामने आई ताज़ा जानकारी के अनुसार Xioami और Oppo को तगड़ा झटका लगने वाला है. डिपार्टमेंट के अनुसार इन दोनों टेक कंपनियों ने टैक्स कानूनों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत इन्हें 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
विभाग ने कई जरूरी डाक्यूमेंट्स का पता लगाया, जिससे पता चलता है कि कंपनियां भारत में आयकर अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन कर रही थीं. डिपार्टमेंट के अनुसार यह दोनों स्मार्टफोन मेकर ने अपने 1400 करोड़ से अधिक के प्रॉफिट में टैक्स चोरी के इरादे से अपने खर्चों को ज्यादा दिखा रही थी ताकि टैक्स ना देना पड़े.
Xiaomi, Oppo ने की टैक्स चोरी?
IT डिपार्टमेंट ने दिसम्बर महीने में 11 राज्यों में विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों के ऑफिस में छापेमारी की थी, जिसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्य शामिल थे। अब विभाग ने दो कंपनियों को टैक्स कानूनों का उल्लंघन करते हुए पाया है।
सर्च ऑपरेशन ने स्मार्टफोन बनाने के लिए पार्ट्स की खरीद के तरीके का भी खुलासा किया. डिपार्टमेंट ने दावा किया कि Xiaomi और Oppo ने आयकर अधिनियम 1961 के प्रावधानों के अनुसार लेनदेन का खुलासा नहीं किया था, जिसके परिणामस्वरूप अब 1000 करोड़ का जुर्माना होगा.
आयकर विभाग ने कहा, ‘छापे में यह खुलासा हुआ है कि दोनों बड़ी कंपनियों ने अपने और विदेशों में स्थित ग्रुप कंपनियों के हवाले से रॉयल्टी के रूप में रकम भेजी है, जो 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बयान में आगे लिखा गया है, “इन कंपनियों ने आयकर अधिनियम 1961 के तहत लेनदेन के प्रकटीकरण का अनुपालन नहीं किया। ऐसी गलती उन्हें दंडात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी बनाती है।”
बता दें कि अगस्त में चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित दूरसंचार विक्रेता ZTE की सर्च की गई थी। ZTE के कॉर्पोरेट कार्यालय और विदेशी निदेशक के आवास सहित पांच जगहों पर तलाशी ली गई। इसी तरह से Xiaomi, Oppo के फर्मों पर भी तलाशी की गई है।