Yash Dayal: शनिवार को आईपीएल 2024 का नॉकआउट मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 24 रन से अपने नाम किया। सीएसके को मैच के आखिरी ओवर में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रन, जबकि जीत के लिए 35 रन चाहिए। मगर यश दयाल (Yash Dayal) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे पावर हिटर्स के सामने केवल 7 रन खर्च कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। इस जीत के साथ यश ने अपनी मां के 33 महीने पुराने जख्मों पर मरहम लगा दी है।
आईपीएल 2023 में हुई थी पिटाई
आईपीएल 2023 में यश दयाल (Yash Dayal) गुजरात टाइटंस का हिस्सा था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मुकाबले में रिंकू सिंह से मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। इस मुकाबले के बाद यश बीमार पड़ गए। इतना ही नहीं उनकी माँ भी बीमार हो गयी। इसके बाद गुजरात ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। मगर यश (Yash Dayal) की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले हीरो हैं।
यह भी पढ़ें : 2 गेंदों पर खाये 2 छक्के, तो बिना ओवर पूरा किये मैदान से बाहर निकले अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई बड़ी वजह
मां को किया वीडियो कॉल
शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद यश दयाल (Yash Dayal) ने अपने घर वीडियो कॉल की मां से उनका हाल चाल पूछा। इसके बाद उनके परिवार में रातभर जश्न चलता रहा। वहीं, यश के पिता चंद्रपाल भी अपने बेटे के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा,
“वो डरावना सपना फिर से आ रहा था जब धोनी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। मगर मुझे अंदर से लग रहा था कि इस बार कुछ अच्छा होगा। यह उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। ईश्वर की कृपा है।”
पिता ने दिया Yash Dayal का साथ
यश दयाल (Yash Dayal) का बुरे समय में उनके पिता ने डटकर साथ दिया। उन्होंने यश को खुद पर भरोसा रखना सिखाया। उन्होंने बताया, “मैं उसे (यश को) स्टुअर्ट ब्रॉड का उदाहरण देता था कि कैसे टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह के एक ओवर में छह छक्के गंवाने के बावजूद वे इतना महान गेंदबाज बना। मैने यही कोशिश की कि वह मानसिक रूप से मजबूत बना रहे और डिप्रेशन का शिकार नहीं हो। यश ने वापसी के लिए फिटनेस और मानसिक दृढता हासिल करने की कोशिशों में मीठा, आइसक्रीम और मटन कीमा तक खाना छोड़ दिया था।”
यह भी पढ़ें : पंतजलि के प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में हुए फेल, कंपनी बंद होने के साथ बाबा रामदेव को मिली बड़ी सजा!