Yash Dayal Will Replace This Player In The Second Test Against Bangladesh
Yash Dayal

Yash Dayal: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में जारी है। मैच के पहले दिन बल्लेबाजों के कमाल के बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। भारत की पहली पारी में 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली इनिंग महज 149 रन पर सिमट गई। मगर इसी बीच भारतीय स्क्वाड (Team India) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Yash Dayal की चमकी किस्मत

Yash Dayal
Yash Dayal

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा है। हालांकि, पहली बार स्क्वाड में शामिल किए गए यश दयाल (Yash Dayal) को इस मैच में डेब्यू का मौका नहीं दिया गया। मगर अब दूसरे मैच में यश एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं, क्योंकि चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन धाकड़ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक चौका रोकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठे। ऐसे में अब कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे मैच में यश दयाल (Yash Dayal) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर तिरुपति मंदिर के रहस्यों के बारे में? जहां विर्जमान है भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी!

ऐसे चोटिल हुए सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

बांग्लादेश की पारी के 23वें ओवर में रविंद्र जडेजा की एक गेंद पर शाकिब अल हसन ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। गेंद उनके हेलमेट से टकराकर बॉउंड्री की दिशा में जाने लगी। ऐसे में मोहम्मद सिराज ने जोरदार डाइव लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की। मगर इस डाइव के कारण सिराज चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

भले ही सिराज कुछ ओवर के बाद मैदान पर आ गए, लेकिन उन्हें अब दूसरे टेस्ट से ब्रेक दिया जा सकता है। भारत को आगे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

ऐसा है मैच का हाल

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहली इनिंग में 376 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत को 227 रन की बढ़त हासिल हुई। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 81/3 रन का स्कोर बना लिया है। ऐसे में यह मुकाबला भारत की झोली में जाता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी

"