Yash-Rathore-Shines-In-The-Final-Of-Duleep-Trophy-Scores-A-Brilliant-Century-With-The-Help-Of-17-Fours-And-2-Sixes

Yash Rathore: दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला इस समय रोमांचक मोड़ पर है। सेंट्रल ज़ोन और वेस्ट ज़ोन के बीच खेले जा रहे इस बड़े मैच में युवा बल्लेबाज़ यश राठौर (Yash Rathore) ने शानदार बल्लेबाज़ी कर सबका दिल जीत लिया है। राठौर ने अपनी इस तूफानी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाते हुए 17 चौके और 2 छक्के लगते हुए शानदार शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते है यश की इस विस्फोटक पारी के बारे में विस्तार से….

दलीप ट्रॉफी में Yash Rathore का जलवा

Yash Rathore
Yash Rathore

आपको बता दें, दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए यश राठौर (Yash Rathore) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर शानदार शतकीय पारी खेली है। हालांकि, उनका सपना डबल सेंचुरी बनाने का मात्र 6 रन से अधूरा रह गया और वे 194 रन बनाकर आउट हो गए। यश राठौर की यह पारी टीम के लिए बेहद अहम साबित हुई।

शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला और धैर्य के साथ खेलते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। उनकी पारी की खासियत यह रही कि उन्होंने हर मौके पर आक्रामक अंदाज़ दिखाया और गेंदबाज़ों को हावी होने का मौका नहीं दिया। चौकों-छक्कों की आतिशबाज़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान यादव Vs पाकिस्तानी कप्तान सलमान: किस कप्तान की है ज्यादा दौलत?

500 के पार पहुंचाया टीम का स्कोर

राठौर (Yash Rathore) की बल्लेबाज़ी की बदौलत सेंट्रल ज़ोन ने अपना स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया। इतनी मज़बूत बढ़त ने टीम को मनोवैज्ञानिक फायदा दिलाया और विपक्ष पर दबाव भी बढ़ा दिया। हालांकि, राठौर के आउट होने के बाद मैदान पर सन्नाटा पसर गया क्योंकि दर्शक उम्मीद लगाए बैठे थे कि वे अपनी पहली डबल सेंचुरी पूरी करेंगे। मगर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे 200 रन से पहले ही पवेलियन लौट गए।

कौन है Yash Rathore

भारतीय घरेलू क्रिकेट में कई युवा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियाँ बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं यश विजय राठौड़ (Yash Rathore), जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मात्र 24 साल के इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से साबित कर दिया है कि वे भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे बन सकते हैं।

यश बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हैं और ज़रूरत पड़ने पर बाएँ हाथ से ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ी भी करते हैं। उनकी पहचान मुख्य रूप से एक भरोसेमंद मध्य-क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में है, जो लंबे समय तक क्रीज़ पर टिककर मैच को टीम के पक्ष में मोड़ने का माद्दा रखते हैं।

राठौड़ ने घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम से खेलते हुए अपनी पहचान बनाई। कम उम्र में ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स में लगातार रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्हें भारत की अंडर-19 और अंडर-23 टीमों में भी जगह मिली। उन्होंने ACC Emerging Teams Asia Cup जैसे टूर्नामेंट में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और वहां से अनुभव हासिल किया।

यह भी पढ़ें: बेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुँचे पिता को प्रिंसिपल और उनके गुंडों ने बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...