Yashasvi-Jaiswal-Created-A-Ruckus-With-30-Fours
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन 11 फरवरी को जब बोर्ड ने अंतिम भारतीय दल का ऐलान किया तो उसमें जायसवाल का नाम नहीं था। मैनेजमेंट ने उन्हें स्क्वाड से बाहर करते हुए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया हैं। इन सब के बीच इस युवा खिलाड़ी की एक तूफानी पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। जिसमें उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया हैं। 

Yashasvi Jaiswal ने जड़ा दोहरा शतक

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

दरअसल हम जायसवाल की जिस पारी के बारे में बात कर रहे है वो घरेलू क्रिकेट में दिलीप ट्रॉफी की हैं। इस मैच में युवा बल्लेबाज ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी खेली थी। साल 2022 में 21 से 25 सितंबर तक वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था। टॉस जीतकर वेस्ट ज़ोन के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हेत पटेल की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम पहली पारी में 270 रन बनाने में सफल रही।

उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। यशस्वी जायसवाल भी 1 रन ही बना पाए। जवाब में साउथ ज़ोन की पहली पारी 327 रनों पर सिमट गई। इसके बाद जब दूसरी पारी में वेस्ट ज़ोन बल्लेबाजी के लिए आई तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। ओपनिंग करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल का फूटा गुस्सा, टीम इंडिया को छोड़ अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी इस तूफानी पारी में 323 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौकों और चार छक्कों की मदद से 265 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा प्रियंक पांचाल ने 40 रन, श्रेयस अय्यर ने 71 रन, हेत पटेल ने 51 रन और सरफराज खान ने 127 रन की शानदार पारी खेली। वेस्ट ज़ोन ने चार विकेट के नुकसान पर 585 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में साउथ ज़ोन टीम 234 रनों पर सिमट गई और 294 रनों से करारी करारी हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट ज़ोन की इस जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ ही खेलेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, चंद रूपयों के लिए बेच दिया अपना धर्म!