Yashasvi-Jaiswal-Gave-Credit-To-This-Player-After-Getting-Man-Of-The-Match

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 टी 20 मुकाबलों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पराजित किया है। जिसके बाद यह सीरीज अब 2-2 पर आकर रुक गई है। अब सीरीज का फैसला सीरीज के अंतिम मुकाबले में होगा,जो रविवार को खेला जाएगा। चौथे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम इंडिया ने शुबमन गिल (77) और यशस्वी जायसवाल (84) की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। इसी बीच चौथे मुकाबले के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने मैन आफ द मैच पाने के बाद ख़ुशी में बड़ा बयान दे दिया है। आइये जानते है यशस्वी जायसवाल ने मैच के समाप्ति के बाद प्रेजेंटेशन में क्या कहा?

इस खिलाडी को यशस्वी जायसवाल ने दिया श्रेय

Yashasvi Jaisawal
Yashasvi Jaisawal

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच जब चौथा टी 20 मैच समाप्त होने के बाद मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मैन ऑफ द मैच दिया गया। उसके बाद के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपनी मैच जीताने वाली पारी का श्रेय कप्तान हार्दिक पंड्या को दे दिया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कप्तान हार्दिक पंड्या को श्रेय देते हुए कहा की

“अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतना आसान नहीं है लेकिन मैं अपने आप को एक्सप्रेस करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ और अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को धन्यवाद देना चाहता हूं,जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। इसका मेरे खेल के ऊपर बहुत असर दिखता है। मैं उसी तरह खेलने की कोशिश करता हूं जैसे टीम को जरूरत होती है और मैं प्लानिंग के प्रति स्वयं को कैसे अभिव्यक्त कर सकता हूं।”

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया में मौका न मिलने पर एक और खिलाड़ी ने की बगावत, उनमुक्त चंद की तरह अब दूसरे देश में जाकर खेलेगा क्रिकेट 

अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बताई यह वजह

Yashasvi Jaisawal
Yashasvi Jaisawal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए,अपने प्रदर्शन को लेकर कहा की मैं तेजी से रन बनाने के प्रयास में था. यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का यह मानना है की पॉवरप्ले में हम जितना तेजी से रन बनाएंगे,अपने टीम को हम उतना ही अधिक फायदा पहुंचा सकते है. पॉवरप्ले में तेजी से रन  बनाने पर यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा की

“मैं बहुत तेजी से रन बनाने का प्रयास करता हूं, मैं पावरप्ले में जल्दी से जल्दी रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की सोचता हूं। विकेट और मैच की स्थिति को पढ़ना, खेल को कितने गहराई तक ले जा सकता हूं, ये सब मेरे लिए बहुत आवश्यक है। मेरी सोच हर समय रन बनाने की होता है। मैंने आईपीएल में उनके (जेसन होल्डर और ओबेड मैकोय) गेंदों का खूब सामना किया था और इसलिए उन्हें अच्छे से पढ़ सका।”

साथी बल्लेबाज गिल की भी खूब तारीफ किया

Yashasvi Jaisawal
Yashasvi Jaisawal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने प्रेजेंटेशन में शुबमान गिल की भी खूब तारीफ़ की और करे भी क्यों न क्योंकि इन दो बल्लेबाज़ों ने 168 रन की बड़ी साझेदारी निभाई थी। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने गिल की तारीफ करते हुए कहा की हम दोनों की विकेट पर बॉन्डिंग बहुत अच्छी थी,जिससे स्ट्राइक रोटेट करने में आसानी हो रही थी.

“ मुझे शुभमन गिल के साथ साझेदारी करके बहुत अच्छा महसूस हुआ, हम दोनों जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझ रहें थे, वह बेहद शानदार था। उन्होंने (शुबमन गिल) ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। जिस तरह से हमने एक-दूसरे के साथ साझेदारी बनाई वह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इस गर्मी में यहाँ आने वाले और हमें सपोर्ट करने वाले सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।”

यह भी पढ़े,,चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी से दहली अंग्रेजी सरजमीं, गेंदबाजों की कुटाई कर बनाया अपना गुलाम, महज इतनी गेंदों में ठोका शतक

"