Yashasvi Jaiswal: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है, जिसमें भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को जगह नहीं दी गई है। जायसवाल को बाहर किए जाने का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब चयनकर्ताओं के इस फैसले पर एक दिग्गज भड़क उठे है। चयनकर्ताओं के इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना समझ से परे है।
Yashasvi Jaiswal के टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वाड से बाहर होने पर भड़का ये दिग्गज

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को शामिल नहीं किया गया है। अब इस फैसले पर पूर्व भारतीय चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति पर सवाल उठाए है, और टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड से जायसवाल को बाहर रखने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जायसवाल को लगातार नजरअंदाज किया जाना हैरान करने वाला है। जब भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब जायसवाल टीम का हिस्सा रिजर्व बल्लेबाज के तौर पर थे, लेकिन इसके बाद उन्हें मौके नहीं मिले।
यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला मेहनत का फल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया सबसे बड़ा सम्मान
2024 में खेला था आखिरी मैच
आपको बता दें,यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। ओपनर के तौर पर उनके पिछले पांच टी-20I स्कोर 93, 12, 40, 30 और 10 रन रहे हैं। इनमें एक बड़ी पारी भी शामिल है, जो उनकी मैच जिताने की क्षमता को दिखाती है। ऐसे में वेंगसरकर का मानना है कि जायसवाल को बाहर रखना चयन नीति पर सवाल खड़े करता है।
बार-बार जायसवाल को बाहर करना बदकिस्मती
टीम के ऐलान से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से 3 मैच खेले थे। इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 पारियों में 145 रन बनाए, जिसमें हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक भी शामिल रहा। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी।
इस फैसले पर दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई से कहा, “ये बदकिस्मती है कि यशस्वी को बार-बार बिना किसी गलती के टीम से बाहर किया जा रहा है। वह खेल के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं और मुझे समझ नहीं आता कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और क्या करना होगा। किसी भी मैच विनर खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं रखना चाहिए।”
मैं उन्हें टीम से बाहर ही नहीं रखता- दिलीप वेंगसरकर
जब दिलीप वेंगसरकर से पूछा गया कि अगर वह चयन समिति के चेयरमैन होते तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से क्या कहते, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया। वेंगसरकर ने कहा, “मैं उनसे कुछ नहीं कहता, क्योंकि मैं उन्हें पहले तो टीम से बाहर ही नहीं करता।”
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….विजय हजारे में विराट कोहली ने बल्ले से मचाया कोहराम, 61 गेंदों पर खेल डाली बड़ी पारी
