Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ टीम इंडिया में स्थायी जगह बनाई है, बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी कर ली है। कभी मुंबई में टेंट में रहने वाले यशस्वी की कहानी आज करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
कहा से होती है Yashasvi Jaiswal ki कमाई?

आपको बता दें, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की कमाई के कई बड़े स्रोत हैं। जिसमें सबसे पहला और अहम है बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट। फिलहाल जायसवाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं, जिससे उन्हें सालाना अच्छी-खासी रकम मिलती है। इसके अलावा टेस्ट, वनडे और टी20 मैच फीस भी उनकी आय में बड़ा योगदान देती है।
दूसरा बड़ा जरिया है आईपीएल। जायसवाल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। आईपीएल नीलामी में उन्हें करोड़ों रुपये में खरीदा गया, और हर सीजन उनकी सैलरी में इजाफा होता गया। आईपीएल से मिलने वाली रकम यशस्वी की नेटवर्थ को तेजी से बढ़ाने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जो Indian Army में हैं तैनात, देश की सेवा के लिए खाई जीने मरने की कसम
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से कमाते है करोड़ों
मैदान के बाहर भी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की डिमांड जबरदस्त है। वह कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करते हैं। स्पोर्ट्स ब्रांड्स, फिटनेस प्रोडक्ट्स और लाइफस्टाइल कंपनियां उन्हें अपने चेहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक, ब्रांड एंडोर्समेंट से ही यशस्वी सालाना करोड़ों रुपये कमा लेते हैं।
Yashasvi Jaiswal नेटवर्थ
2025 की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की कुल नेटवर्थ करीब 25 से 30 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। इसमें उनकी क्रिकेट से होने वाली कमाई, आईपीएल सैलरी, ब्रांड डील्स और निजी निवेश शामिल हैं। आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
आपको बता दें, जायसवाल के पास मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में 5-BHK लग्ज़री अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज, टाटा हैरियर और महिंद्रा थार जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय खेल जगत में पसरा मातम, BCCI के पूर्व अध्यक्ष का अचानक हुआ निधन
