Yashasvi Jaiswal होंगे बाहर
गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ वनडे प्रारूप में शुभमन गिल पारी का आगाज करते हैं। मगर नागपुर वनडे शुरू होने से एक दिन पहले विराट कोहली चोटिल हो गए और भारत को अपनी पूरी रणनीति बदलनी पड़ी। रोहित के साथ ओपनिंग करने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) मैदान पर उतरे।
हालांकि, जायसवाल अपने डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 22 गेंदों में 3 चौकों के साथ 15 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अब कटक में उनका खेलना लगभग असंभव है।
यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’
यह दिग्गज लेगा जगह
दूसरे वनडे के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी कन्फर्म मानी जा रही है। हालांकि, कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे और रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की जिमेदारी एक बार फिर शुभमन गिल के कन्धों पर होगी।
गिल ने नागपुर में तीसरे पायदान पर खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 96 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मगर फिर भी मैनेजमेंट उनके बैटिंग आर्डर के साथ ज्यादा छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेगा।
महत्वपूर्ण है यह मुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का यह आखिरी मौका है। पहले वनडे में टीम इंडिया अलग बैटिंग आर्डर के साथ उतरी थी। मगर इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर निर्धारित क्रम से बल्लेबाजों को मैदान पर उतारना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी