Yashasvi-Jaiswal-Rampage-Lasted-For-2-Hours-At-Wankhede

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इतनी कम उम्र में ही अपने शानदार प्रदर्शन से जो नाम कमाया है, वह काबिले तारीफ है. यह खिलाड़ी जब अपने फार्म में आते हैं तो फिर चाहे उनके सामने दुनिया का कोई भी बेहतरीन गेंदबाजी अटैक हो, यह उसकी धज्जियां उड़ा देते हैं.

आज हम यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) द्वारा आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेली गई एक बेहतरीन शतकीय पारी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक मैच विनिंग पार खेलते हुए 200 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और ओपनिंग करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत दिलाई.

Yashasvi Jaiswal: 200 के स्ट्राइक रेट से लगाया शतक

Yashasvi Jaiswal

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक रौद्र रूप धारण कर लिया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए कुल 62 गेंद का सामना किया और 124 रन बनाएं. अपनी पारी के दौरान जायसवाल ने 16 चौके और 8 छक्के लगाए, जिन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर दी.

आपको बता दे की इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो अपनी टीम के लिए एक मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब हुए. उसके बाद जोस बटलर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी भी इस मैच में 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए और टीम बुरी तरह फ्लॉप रही. यही वजह है कि अकेले चाह कर भी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम के लिए एक शानदार स्कोर बनाकर भी खुश नजर नहीं आए.

6 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस

Yashasvi Jaiswal

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच साल 2023 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाएं. इसके जवाब में 19.3 ओवर में ही मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाया और 6 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया.

इस मुकाबले में मुंबई की टीम के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम ने जीत हासिल की. भले राजस्थान को जीत नहीं मिली हो लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी टीम के लिए जो कारनामा किया, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया जो अपनी टीम के लिए आखिरी तक लडे़.

Read Also: IPL 2025 शुरू होने से पहले रिंकू सिंह ने उड़ाया गर्दा, सिर्फ 33 गेंदों में टाइट कर डाली गेंदबाजों की हवा