Yashasvi Jaiswal Seen With His Rumored Girlfriend, Photos Viral
Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया को जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होना है. भारत को इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए चयनकर्ताओं 16 सदस्यीय टेस्ट और 17 सदस्यीय वनडे टीम का फभी ऐलान कर दिया है. इस बार क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यशस्वी जायसवाल समेत कुछ युवाओं को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवाओं का भी मिश्रण किया गया है.

आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोकने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) लगातर चर्चाओं में हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो एक खूबसूरत लड़की के साथ बैठे हुए हैं. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.

गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट हुए सलामी बल्लेबाज!

Yashasvi Jaiswal Girlfriend

वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुने गए 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए ये बड़ा मौका है. उन्हें अपने प्रदर्शन के जरिए अपनी दावेदारी बरकरार रखनी होगी और आईपीएल अंदाज में ही फैंस का दिल जीतना होगा. यूं तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका औसत 80 के करीब है. ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं.

हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर निकलने से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करते स्पॉट किए गए. बेंगलुरू में खेली जा रही साउथ एशियन फुटबॉल फेडरैशन चैंपियनशिप कप में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए वो स्टेडियम में दर्शकों के बीच दिखाई दिए. बीते दिन यानी 27 जून को भारत और कुवैत के बीच बेंगलुरू के श्री कंटवीरा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इसी मैच के दौरान इस युवा बल्लेबाज के बगल में एक खूबसूरत सी लड़की बैठी हुई थी. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई फैंस ने उसे उनकी रुमर गर्लफ्रेंड करार दे दिया.

आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से बटोरी थीं सुर्खियां

Yashasvi Jaiswal Ipl 2023

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो इस 21 साल के सलामी बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया था. उन्होंने इस सीजन में 14 मुकाबले खेलते हुए 48.08 की जबरदस्त  औसत से बल्लेबाजी करते हुए 625 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.61 का था. वहीं उन्होंने इस सीजन में 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े थे.

यह भी पढ़ें: VIDEO: राहुल त्रिपाठी ने सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब, MPL में 10 गेंदों में ठोके 42 रन, चौकों-छक्कों की बारिश