Sourav Ganguly: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में आयोजित होना है. इसके लिए बीसीसीआई हर तरह की तैयारी कर चुका है. वहीं टीम इंडिया के पास ये बड़ा मौका होगा जब अपनी ही सरजमीं पर इस खिताब को अपने नाम करे. इसके लिए अभी से ही भारतीय दिग्गजों ने अपने-अपने सुझाव देने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच अब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और अजीत आगरकर को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करने का सुझाव दिया है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
गांगुली ने इस युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की दी सलाह
दरसअल सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. बीते साल के अंत में ही उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद इस पद को छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद रोजर बिन्नी को इस कुर्सी पर नियुक्त किया गया. जिसके बाद से पूर्व अध्यक्ष आए दिन अपने किसी ना किसी बयान इमंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते हैं.
हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल पर उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को तवज्जो देते हुए 15 सदस्यीय दल में शामिल करने की भी बात कही. जो वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में ही शतक जड़ चुके हैं. इस बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “डेब्यू मैच में शतक लगाना बेहद खास होता है. मैं इस एहसास को समझ सकता हूं क्योंकि मैंने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था.”
यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए
यशस्वी जायसवाल के बारे में आगे बात करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने यह भी कहा कि,
“यशस्वी जयसवाल तकनीकी रूप से बेहद शानदार बल्लेबाज हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जो हमेशा अपनी टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. ऐसे में उन्हें अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए.”
वर्ल्ड कप में युवा क्रिकेटर को मौका मिलना मुश्किल
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान पर चयनकर्ता कितना अमल करते हैं ये तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड ऐलान होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन यशस्वी जायसवाल को 15 सदस्यीय दल में मौका मिलना बेहद मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो एशियन गेम्स 2023 टीम का हिस्सा हैं और यह टूर्नामेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में खेला जाना है. इसके अलावा सबसे बड़ी वजह यह है कि अभी तक उन्हें वनडे क्रिकेट में किसी भी तरह का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में चयनकर्ता इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: 5 विदेशी क्रिकेटर बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ चला चुके हैं चक्कर, एक ने तो बिना शादी किए पैदा किए 2 बच्चे