IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होना है, जिससे पहले क्रिकेट फैंस और फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार करीब 45 खिलाड़ियों को रु 2 करोड़ की बेस प्राइस कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिससे साफ है कि शुरुआत से ही बिडिंग वार देखने को मिलेगी।
इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है, लेकिन 3 ऐसे खिलाड़ी है जिनपर आईपीएल 2026 (IPL 2026) मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात होना लगभग तय माना जा रहा है। आइए जानते है कौन है ये तीन खिलाड़ी….
इन 3 खिलाड़ियों पर IPL 2026 मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात

1. वेंकटेश अय्यर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का है, अय्यर बीते कुछ सालों में केकेआर के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे है। हालांकि पिछले सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसके बाद आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 11 मैचों में 20.90 की औसत से केवल 142 रन बनाए और सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा था। इसके बावजूद, नम्बर-3 पर उनकी कई मैच-विनिंग पारियों की नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जहाँ उन्होंने टीम को मुश्किल स्थितियों से बाहर निकालने का काम किया है। यही वजह है कि आईपीएल 2026 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उनपर बड़ी बोली लगा सकती है।
यह भी पढ़ें: इन 5 इंडियन क्रिकेटर्स के पास है करोड़ों का प्राइवेट जेट, कीमत जान रह जाएंगे दंग
2. रवि बिश्नोई
इस लिस्ट में दूसरा नाम रवि बिश्नोई के है, पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया। पिछले सीजन रवि बिश्नोई का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, उन्होंने 77 मैचों में 72 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए टीमें उनपर जमकर बोली लगा सकती है।
3. कैमरन ग्रीन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम कैमरन ग्रीन का है, पिछले दो सीजन में ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसी फॉर्म ने उनकी दावेदारी को और मजबूत किया है। 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस को क्वालीफाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी। जबकि पिछले सीजन वह आरसीबी का हिस्सा थे, जिसने करीब 18 साल बाद अपना पहला खिताब जीता था। उनकी निरंतरता और मैच विनिंग क्षमता को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय क्रिकेटर्स जिनकी पत्नियाँ हैं पावरफुल बिजनेसवुमन, सालाना कमाती हैं करोड़ों
