बॉलीवुड की किड्स स्टार जाह्नवी कपूर हो या सारा अली खान या बॉलीवुड की गर्ल्स गैंग हो इनके बीच में सिर्फ एक शख्स ऐसा है, जो इन सबके बीच सबसे ज्यादा पापुलर है. इस शख्स का नाम ओरहान अवत्रामनी है. ये शख्स बॉलीवुड गर्ल्स के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है, इस शख्स को हर एक किड्स स्टार के साथ वक़्त बिताने के साथ देख सकतें हैं. आज हम इस शख्स के बारे में जानते हैं.
स्टार किड्स के साथ ये शख्स आता है नजर
बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ हमेशा नजर आने वाले ओरहान अवत्रामणि, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ ही नही बल्कि इनके अलावा नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda), सलमान की भांजी एलीजा अग्निहोत्री, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, अन्नया पांडे और पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम के साथ हमेशा नजर आते रहते हैं।
बॉलीवुड के एक्ट्रेस के साथ क्लोज
ओरहान सिर्फ बॉलीवुड किड्स स्टार के बीच ही नही बल्कि बॉलीवुड के सीनियर एक्ट्रेस के साथ भी इनका रिश्ता अच्छा खासा है। बॉलीवुड के पार्टी में ओरहान हमेशा दिखते हैं। ओरहान, करीना कपूर से लेकर तब्बू तक के साथ क्लोज रहते हैं। और हमेशा उनके साथ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर हमेशा बने रहते हैं-ओरहान
ओरहान सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड किड्स स्टार जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के साथ ओरहान का दोस्ती काफी गहरा है। ये साथ वेकेशन पर भी जाते रहते हैं। ओरहान के कोजी मोमेंट्स की तस्वीरे सारा और जाह्नवी दोनों के साथ वायरल हो चुकी हैं।
सारा और जान्हवी के साथ है गहरी दोस्ती
ओरहान कभी जाह्नवी के साथ बीच पर हाथ थामे दिखते हैं तो कभी सारा के साथ मस्ती करते हुए दिख जाते हैं। और तो और सारा और जाह्नवी भी ओरहान के साथ का फोटो शेयर करती रहती हैं। इससे खुद पता चल जाता है कि आपस मे इनका दोस्ती कितनी गहरी है।
कौन है ओरहान ?
TOI रिपोर्ट के अनुसार, ओरहान कोई स्टार किड्स नही है बल्कि वह एक्टिविस्ट हैं। ओरहान मुंबई के रहने वाले हैं और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से किए हैं। जहाँ से दोनो के बीच गहरी दोस्ती हो गई और अब एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते हैं।
ओरहान का रिश्ता सिर्फ सारा अली खान के साथ ही नही बल्कि भाई इब्राहिम और खान फैमली के काफी करीब है। इब्राहिम के बर्थडे पर सैफ ने एक पार्टी होस्ट किया था, इस पार्टी में ओरहान भी शामिल थे।
ओरहान कर रहे ये तैयारी
रिपब्लिक वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक, ओरहान अपना करियर एनिमेशन में बना रहे हैं वह अपना करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।