Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) किस श्रेणी के गेंदबाज हैं किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने अपनी दम पर टीम को कई बड़े मैच जिताएं हैं. उन्होंने साल 2013 में डेब्यू किया था. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए और आईपीएल में फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलते हैं। उन्होंने अबतक 64 टेस्ट मैच, 95 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. बीसीसीआई (BCCI) के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शमी ग्रेड ए की श्रेणी में आते हैं. आज हम मोहम्मद शमी की नेट वर्थ (Mohammed Shami Net Worth) के बारे में बात करें जा रहे हैं. शमी टीम के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. तो आइए जानते हैं शमी के नेट वर्थ के बारे में.
Mohammed Shami की नेट वर्थ
मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति लगभग 6 मिलियन डॉलर यानी 50 करोड़ भारतीय रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है. इसके साथ ही शमी को मैच खेलने के लिए बीसीसीआई की ओर से सैलरी भी दी जाती है. शमी विज्ञापनों से भी मोटी रकम कमाते हैं. ये सब मिलाकर शमी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. इन सब के अलावा शमी के पास एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 12-14 करोड़ रुपये है. पिछले कुछ वर्षों में मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति में 40% की वृद्धि हुई है और उनकी आय में भी वृद्धि हुई है।
कारों के शौकीन हैं शमी
मोहम्मद शमी को कारों का काफी शौका है. उनके पास कई अलग-अलग कारों का कलेक्शन है. इनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार और टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं। उनके पास कई स्पोर्ट्स बाइक भी है. उनके पास रॉयल एनफील्ड जीटी भी है. आपको बता दें कि जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था। शमी को अक्सर उनके बाइक या करों के साथ देखा जाता है.
एंडोर्समेंट से भी कमाते हैं अच्छा पैसा
शमी की आय का एक बड़ा हिस्सा उनके एंडोर्समेंट से भी आता है. चूंकि शमी एक वैश्विक खिलाड़ी हैं, इसलिए बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए उन्हें पैसे देती हैं। शमी वर्तमान में स्टैनफोर्ड, नाइकी, ऑक्टाएफएक्स और ब्लिट्जपूल जैसे कुछ बड़े ब्रांड का प्रचार करते हैं। शमी एंडोर्समेंट से करीब 1-2 करोड़ रुपये कमाते हैं। शमी ने पिछले कुछ सालों में कई ब्रांड को प्रमोट किया है ओर इसके लिए उन्होंने अच्छे पैसे चार्ज किए हैं. शमी स्पोर्ट्स कंपनी प्यूमा के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिसके लिए उन्हें अच्छा पैसा मिलता है।
करोड़ो का है शमी का फार्म हाउस
मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं और उनका वहां एक आलीशान फार्म हाउस है। उनके इस फार्म हाउस की कीमत लगभग 12-14 करोड़ रुपये है। अपने फार्म हाउस में ही उन्होंने एक छोटा क्रिकेट मैदान भी बनाया है ताकि किसी भी कीमत पर उनकी प्रैक्टिस बाधित न हो। इस फॉर्म हाउस का नाम ‘हसीन’ फॉर्म हाउस है. यह फार्म हाउस लगभ 150 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. इसके अलावा शमी के पास कोलकाता में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं।
शमी की आईपीएल सैलरी
शमी ने 2011 से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 10 लाख रुपये में खेलना शुरू किया. उन्होंने केआरआर (2011,2012 और 2013) में तीन साल तक खेला। 2014 से 2018 तक वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले। फिर आईपीएल 2019 से लेकर आईपीएल 2021 तक वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले. शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज़ कर दिया है और आईपीएल नीलामी 2022 में उनकी नीलामी की गई है। आईपीएल सैलरी 2021 की तुलना में अच्छी रकम पर बिके। शमी को आईपीएल 2022 में 6.25 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था. शमी ने आईपीएल में 110 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 127 विकेट लिए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 11 रन देकर 4 विकेट है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W.., एमएस धोनी के चेले ने सैयद मुश्ताक में बल्लेबाजों के उड़ाए परखच्चे, महज इतने रन देकर चटकाए विकेट
यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘अपने हद में रह…’ मोहम्मद रिज़वान ने लांघी बदतमीजी की सीमा, अफ्रीकी गेंदबाज को कह दी गंदी बात