Young Batsman Ayush Badoni Created A Sensation By Hitting 4 Consecutive Sixes In The Delhi Premier League, Video Went Viral

Ayush Badoni : आईपीएल की तर्ज पर भारत के कई राज्यों में टी20 लीग का आयोजन किया जाता है, इस बार देश की राजधानी में भी टी20 लीग की शुरुआत की गई है। दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के पहले मैच में टीम पुरानी दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टारज की टीम आमने-सामने थी। मुकाबले में युवा क्रिकेटर आयुष बडोनी (Ayush Badoni) जो साउथ दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे थे, उन्होंने पुरानी दिल्ली टीम के खिलाफ मैच में लगातार 4 छक्के लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Ayush Badoni ने बल्ले से किया कमाल

Ayush Badoni
Ayush Badoni

भारत के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (DPL T20) के पहले मैच में पुरानी दिल्ली के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने साउथ दिल्ली के पारी के 12 वें ओवर में पुरानी दिल्ली के गेंदबाज अंकित भढाना की गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगा दिया। इस दौरान उन्होंने 29 गेंदों में 57 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।  आयुष बडोनी के छक्के लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, इस दौरान फैंस इन वीडियो को खूब पसंद कर रहे है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : त्योहारों के बीच Covid-19 ने एक बार फिर पकड़ा जोर, अस्पतालों में रोज बढ़ रही मरीजों की संख्या, दो दिन में बढ़े इतने केस

ऋषभ पंत की टीम को मिली हार

Dpl T20
Dpl T20

दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 (DPL T20) के पहले मैच में आयुष बडोनी(Ayush Badoni) की अगुवाई वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टारज और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली पुरानी दिल्ली के बीच था। इस टी20 लीग के उद्घाटन सत्र के पहले मैच में ऋषभ पंत की टीम पुरानी दिल्ली पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पुरानी दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा 59 तथा कप्तान ऋषभ पंत के 35 रनों की उपयोगी पारी की सहायता से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाएं।

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली की टीम ने कप्तान आयुष बडोनी के 29 गेंदों में 57 रन की तूफ़ानी पारी और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के 57 रनों के महत्वपूर्ण इनिंग की बदौलत इस लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते ही 7  विकेट खोकर हासिल कर लिया। आयुष बडोनी (Ayush Badoni) के लगातार 4 छक्के इस मैच के महत्वपूर्ण पलों में से एक रहे।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या पर लटकी तलवार, गौतम गंभीर ने तैयार किया बड़ा हथियार, जल्द इस सीरीज में देंगे मौका

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...