Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक के बारामती स्टेडियम में खेला गया था। यहां भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने तूफानी शतक जड़ते हुए सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला यहां भी खामोश रहा। जिसके चलते उनके उनपर एक अन्य तगड़े बल्लेबाज का करियर खराब करने का आरोप लग रहा है।
युवा खिलाड़ी की जगह ले रहे हैं Virat Kohli
![गंभीर ने विराट के लिए एक तगड़े बल्लेबाज का करियर लगाया दांव पर, फिर भी कोहली के बल्ले से नहीं आए रन 2 Virat Kohli](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-06T190103.734.jpg)
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। मगर पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। भारतीय स्क्वाड में कई प्रतिभाशाली बल्लेबाज अपने मौके के इंतजार में बैठे हैं। मगर कोहली को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करना संभव नहीं है। ऐसे में उन्हें खुद ही अपने प्रदर्शन का आंकलन करना होगा और युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी होगी। हेड कोच गौतम गंभीर इसमें उनकी मदद कर सकते हैं। मगर लगता है कि उन्हें भी इसमें कोई रूचि नहीं है।
यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़
इस खिलाड़ी का करियर हो रहा है ख़राब
![गंभीर ने विराट के लिए एक तगड़े बल्लेबाज का करियर लगाया दांव पर, फिर भी कोहली के बल्ले से नहीं आए रन 3 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-09T193316.925.jpg)
दरअसल, टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 में खुद को साबित कर चुके यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हिस्सा लिया था। विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने के बाद उन्हें डेब्यू का मौका मिला। यहां वे अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे। मगर बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सके।
इसके बाद अगले मैच में विराट कोहली की वापसी हो गई और जायसवाल को बाहर बैठना पड़ गया। अगर युवा बल्लेबाज को वनडे प्रारूप में कुछ और मौके मिलते हैं, तो यकीनन वे कुछ बड़े स्कोर बनाएँगे, लेकिन विराट कोहली को रिप्लेस करना आसान काम नहीं है।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
![गंभीर ने विराट के लिए एक तगड़े बल्लेबाज का करियर लगाया दांव पर, फिर भी कोहली के बल्ले से नहीं आए रन 4 Yashasvi Jaiswal](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-07T111754.696.jpg)
23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अब तक खेले 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा 23 टी20 में उन्होंने 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन जड़े हैं। यहां बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा लिस्ट A समेत पूरे घरेलू क्रिकेट में भी जायसवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।