Virat Kohli : आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार खेल दिखा रहे है। उनकी आरसीबी की शुरुआत बहुत खराब हुई थी लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए एक के बाद एक 5 मैच लगातार जीत हासिल की है। आरसीबी अपना अंतिम मैच 18 मई को चेन्नई के खिलाफ खेलेगी। इस बीच मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बेटी वामिका कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसकी चर्चा तेजी से हो रही है।
Virat Kohli ने बेटी वामिका को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 18 मई को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले अपनी बेटी वामिका कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसकी चर्चा फैंस के बीच तेजी से हो रही है। इस दौरान उन्होंने कहा की,
“मेरी बेटी ने क्रिकेट का बल्ला उठाया हुआ है और वह बाला उठाने का पूरा आनंद ले रही है। मुझे अभी यकीन नहीं है की उसकी यह अंतिम पसंद है।”
क्या क्रिकेटर बनेगी विराट कोहली की बेटी वामिका?

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के इस बयान के बाद से फैंस के बीच यह बातचीत खूब हो रही है की उनकी बेटी वामिका कोहली भविष्य में क्रिकेटर बन सकती है, वहीं कुछ प्रशंसकों का यह तक कहना है की वामिका महिला टीम की शेरनी बनेगी। हालांकि विराट कोहली ने अपने बयान में यह भी कहा है की उन्हें अभी यकीन नहीं है की यह उनके बेटी की अंतिम पसंद है।
यह भी पढ़ें : RCB vs CSK मैच में खिलाड़ियों की जान पर मंडराया खतरा, इस शख्स ने VIDEO पोस्ट कर दे डाली ऐसी धमकी
चेन्नई से होगा करो या मरो का मुकाबला

आईपीएल 2024 (IPL 2204) में दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम की शुरुआत बहुत खराब हुई थी। टीम को शुरुआती 8 मैचों में से 7 मुकाबले हार गई थी। हालांकि टीम ने शानदार वापसी किया और अगले 5 मैच लगातार जीतकर अपने प्लेऑफ़ की संभावनों को बनाए रखा है। 18 मई को आरसीबी का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। अगर यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 18 रन से अथवा 11 गेंद पहले जीत जाती है,तो आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई कर जाएगी।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने से पहले एक वॉर्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, इस टीम से करेगी दो-दो हाथ