यदि आप पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज और सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बल्लेबाजी को मिस कर रहे हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है. बता दें कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने खुद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर मैदान में गेंदबाजों का छक्का छुड़ाते हुए नजर आएंगे.
फरवरी में करेंगे वापसी
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा है कि वह पब्लिक की डिमांड पर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इसके साथ ही युवराज ने कहा कि वह अगले साल फरवरी में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. हालांकि कि युवराज ने टूर्नामेंट का नाम नहीं बताया कि वो किसके लिए खेलने वाले हैं. ऐसा अंदाजा लगया जा रहा है कि युवराज रोड सेफ्टी सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. बता दें कि पिछली बार भी उन्होंने रोड सेफ्टी में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन भी किया था. इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh)के अलावा सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया था.
पोस्ट के जरिए दी जानकारी
युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को क्रिकेट में वापसी की जानकारी दी. पोस्ट को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि ” भगवान आपकी मंजिल तय करता है. फरवरी के महीने में फैंस की डिमांड पर मैं फिर से पिच पर वापसी करूंगा. आपके प्यार और अच्छी दुआओं के लिए शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. हमेशा सपोर्ट करते रहे और यही एक सच्चे फैन की निशानी होती है. ”
https://www.instagram.com/tv/CVv7NX3DKjg/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके साथ ही उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई धुआंधार पारी का वीडियो भी शेयर किया. इस मुकाबले में युवराज ने 127 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 21 चौके और 3 छक्के की सहायता से 150 रन की धुआंधार पारी खेली थी.