Yuvraj-Singh-Came-Out-In-Support-Of-Hardik-Said-India-Needs-Him

Yuvraj Singh: साल 2024 में आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाना है. इसी साल जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. यह वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इसको लेकर सभी टीमें अपनी तैयारी कर रही हैं. इसको लेकर टीम इंडिया (Team India) भी अपनी तैयारी कर रही है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि हार्दिक वर्ल्ड कप 2023 में लगी टखने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

Yuvraj Singh ने दिया बड़ा बयान

Yuvraj Singh

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से पूछा गया कि क्या हार्दिक को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में पेश करना एक गैम्बल था. युवराज का यह भी मानना है कि टीम मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें हार्दिक से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिले. कप्तानी के मामले में युवराज का मानना है कि भारत को हार्दिक के अलावा और भी विकल्प रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा,

“हार्दिक टीम के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य हैं और भारत को उनकी ज़रूरत है। वह चोटिल है और हमें उन्हें ठीक होने और स्थिर होने के लिए समय देने की जरूरत है। हमें उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना होगा। जहां तक कप्तानी की बात है, हमारे पास और विकल्प होने चाहिए। सूर्यकुमार यादव हैं, जो टी-20 में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। शुभमन गिल हैं, जो आईपीएल में कप्तान होंगे.”

Yuvraj Singh ने रोहित-हार्दिक के मामले पर भी की टिप्पणी

Hardik Pandya Rohit Sharma

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीज़न से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में ट्रेड किया गया था. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह उन्हें कप्तान बना दिया गया. इस मामले पर भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टिप्पणी की है. उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कप्तान के रूप में अपनी भूमिका बरकरार रखना बहुत मुश्किल काम बताया है. उन्होंने कहा,

“फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, यह हमेशा कठिन होता जाता है। प्रत्येक फ्रेंचाइजी हमेशा एक युवा खिलाड़ी को बढ़ावा देना चाहती है, जिस पर उन्होंने बहुत अधिक खर्च किया है, और यह बिल्कुल उचित है। यह अनुभव का विकल्प नहीं हो सकता है। रोहित के पास काफी अनुभव है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन एक फ्रेंचाइजी को दीर्घकालिक सोचना होगा।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं नहीं चाहता वो…’ राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, इस वजह से नहीं चाहते टीम इंडिया के लिए खेले उनका बेटा समित

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, साईं सुदर्शन-रजत पाटीदार समेत इन युवा खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

"