Yuvraj Singh : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण में मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच अभी से अगले संस्करण के लिए होने वाली मेगा संस्करण को लेकर बातचीत हो रही है। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। खबरों के अनुसार पूर्व भारतीय खिलाड़ी अगले संस्करण में एक फ्रेंचाईजी के हेड कोच बन सकते है।
Yuvraj Singh इस IPL टीम के बनेंगे हेड कोच
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबरों के मुताबिक वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के हेड कोच बन सकते है।
आईपीएल 2024 के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग का कार्यकाल समाप्त हो गया है, जिसके बाद अब यह कहा जा रहा है की अगले संस्करण में दिल्ली की टीम के हेड कोच की भूमिका निभा सकते है। हालांकि इन खबरों को लेकर अभी तक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अथवा दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाईजी की ओर से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : CSK के इस खिलाड़ी को किया गया रिप्लेस, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराकर किया था देश का अपमान, अब निकली सारी हेकड़ी
बतौर खिलाड़ी आईपीएल में शानदार रहा है करियर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर ऐसी खबरे सामने आ रही है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के हेड कोच बनने की खबरें सामने आ रही है। दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने बतौर खिलाड़ी आईपीएल 2019 में हिस्सा लिया था। अब अगर वह दिल्ली के कोच बनते है तो 5 संस्करण के बाद इस लीग में उनकी वापसी हो सकती है।
बतौर खिलाड़ी अगर हम उनके करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े कमाल के रहे है। धाकड़ खिलाड़ी ने 132 मैचों की 126 पारियों में 24.77 की औसत से 2750 रन बनाएं है। इस दौरान स्टार क्रिकेटर ने 13 अर्धशतकीय पारी खेली है, इस दौरान 84 रनों की पारी इनकी बेस्ट रही है। 132 मैचों की 73 पारियों में 36 विकेट लिए है। 29 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़ें : जडेजा की वजह से टीम इंडिया में नहीं मिल रहा खेलने का मौका, ऐसा बयान देकर आर अश्विन ने मचाई सनसनी