Yuvraj Singh Dated These 7 Girls Before Marriage
Yuvraj Singh dated these 7 girls before marriage

3. रिया सेन

Yuvraj Singh And Riya Sen
Yuvraj Singh And Riya Sen

युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल रिया सेन के साथ भी जुड़ चुका है। उनके के परिवार का बैकग्रॉउंड भी बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। रिया सेन सुचित्रा सेन की पोती, मुनमुन सेन की बेटी और राइमा सेन की बहन हैं। वहीं, रिया ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म विषकन्या से एक बाल कलाकार के रूप में की थी।

युवराज सिंह और रिया सेन की मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में हुई, जहां दोनों की नजरें मिलते ही दो – चार हो गई। दोनों को एक दूसरे में परफेक्ट पार्टनर नजर आया। ऐसे कई मौके आए, जब दोनों को एक साथ हाथों में हाथ डाले कैमरे में कैद किया गया। रिया, युवराज सिंह को चीयर करने के लिए मैच देखने आया करती थीं। मगर इन दोनों का रिश्ता भी परवान नहीं चढ़ सका।