Yuvraj Singh Dated These 7 Girls Before Marriage
Yuvraj Singh dated these 7 girls before marriage

4. प्रीती जिंटा

Yuvraj Singh And Preeti Zinta
Yuvraj Singh And Preeti Zinta

युवराज सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब के मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा की डेटिंग की खबर सामने आई थी। बताया जाता है कि युवराज ने आईपीएल के दौरान ही प्रीति जिंटा को डेट करना शुरू किया था, तब युवी पंजाब के कप्तान हुआ करते थे। हालांकि, कुछ समय पहले ही प्रीती जिंटा डेटिंग की इस खबर को पूरी तरह गलत बताया था। मगर फैंस यह मानने को राजी नहीं हैं।

दरअसल, मैच के दौरान दोनों को कई बार एक साथ देखा जाता था। दोनों को आईपीएल की आफ्टर-पार्टियों के जश्न में गले मिलते और चूमते देखा गया था। मगर उस दौरान भी उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी।