Yuvraj Singh Dated These 7 Girls Before Marriage
Yuvraj Singh dated these 7 girls before marriage

5. मनीषा लांबा

Minissha Lamba
Minissha Lamba

मनीषा लांबा एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं। उन्होंने फिल्म ‘यहां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो में बचना ए हसीनो, भेजा फ्राई 2, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, किडनैप जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने साल 2014 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में भी भाग लिया था।

युवराज सिंह के किम शर्मा से ब्रेकअप के बाद एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे मनीषा लांबा को किस करते हुए नजर आ रहे थे, जबकि युवराज ने इस बारे में कभी मीडिया से बात नहीं की। वहीं, मिनिषा लांबा ने तो अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि युवराज सिंह के साथ तस्वीर में वह नहीं थीं बल्कि उनकी कोई हमशक्ल है। यह दर्शाता है कि शायद उनके रिश्ते का अंत काफी खराब तरीके से हुआ।

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...