7. अनुषा दांडेकर
![शादी से पहले युवराज सिंह इन 7 लड़कियों को कर चुके हैं डेट, लिस्ट में शामिल बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों के नाम जानकर उड़ जाएंगे होश 2 Yuvraj Singh And Anusha Dandekar](https://im.indiatimes.in/photogallery/2012/Jun/1_1338876460_1338876469.jpg?w=1200&h=900&cc=1)
अनुषा दांडेकर मॉडलिंग इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने एक एंकर के रूप में अपना करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एमटीवी डांस क्रू, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल और एमटीवी टीन दिवा जैसे शो भी होस्ट किए। अनुषा, करण कुंद्रा के साथ एमटीवी लव स्कूल शो भी होस्ट कर चुकी हैं।
हालांकि, युवराज सिंह और अनुषा दांडेकर का अफेयर की खबर तब सामने आई, जब युवराज, अनुषा के इंटरनेशनल ट्रैक ‘बेटर दैन योर एक्स’ के रिलीज इवेंट में शिरकत करने पहुंचे। इसके बाद दोनों को कई बार इवेंट्स और पार्टियों के दौरान एक साथ देखा गया। हालांकि, इन दोनों के रिश्ते भी जल्द ही खत्म हो गया।
ये भी पढ़े : ‘विराट-रोहित भी उसके आगे कुछ नहीं..’ गौतम गंभीर का जागा पाकिस्तान प्रेम, बाबर आजम की तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे